COPA

Safe Working Practice Fire Safety for ITI Students

Safe Working Practice Fire Safety for ITI Students

Fire Safety



फायर सेफ़्टी अथवा अग्नि सुरक्षा से तात्पर्य आग से होने वाले नुकसान को रोकने, और कम करने के लिए प्रयोग की जाने वाली सावधानियों और प्रोटोकॉल से है।
फायर सेफ़्टी का महत्त्व निम्नानुसार है:
  ⇨   जीवन सुरक्षा : फायर सेफ़्टी के अंतर्गत यह सुनिश्चित करना है कि लोगों को पता हो कि आग लगने की स्थिति में कैसे प्रतिक्रिया करनी है जिससे चोट या मृत्यु के जोखिम को कम किया जा सके।
  ⇨   संपत्ति के नुकसान को कम करना : अग्नि सुरक्षा के उपाय आग को रोकने और संपत्तियों को होने वाले नुकसान को कम करते हैं।



आग को प्रज्वलित करने वाले ईंधन के आधार पर आग को विभिन्न प्रकारों या क्लास में वर्गीकृत किया जाता है।
प्रत्येक प्रकार की आग को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के लिए विशिष्ट अग्निशामक यंत्रों की आवश्यकता होती है। आग के निम्न प्रकार हैं :
  ⇨   क्लास ए (Class A)
  ⇨   क्लास बी (Class B)
  ⇨   क्लास सी (Class C)
  ⇨   क्लास डी (Class D)
  ⇨   क्लास एफ़ (Class F)


क्लास "ए" आग लकड़ी, कपड़े या अन्य कार्बन आधारित सामग्री के जलने से होती है जो जलने पर राख छोड़ती है। उदाहरण - फर्नीचर अथवा घर में आग लगना,
इसे बुझाने के लिए पानी अथवा क्लास "ए" फायर एक्स्टिंग्विशर का उपयोग किया जाता है।



क्लास "बी" आग का कारण ज्वलनशील पेट्रोलियम उत्पाद पेट्रोल, पैराफिन, डीजल या गैस होती हैं। वाहनों में अथवा सिलिन्डर की आग इसका उदाहरण हैं।
इसे बुझाने के लिए पानी का उपयोग ना करें। इसके लिए फ़ोम बेस्ड क्लास "बी" फायर एक्स्टिंग्विशर का उपयोग किया जाता है।



क्लास सी आग विद्युत उपकरणों में शॉर्ट सर्किट के कारण लगती है। उदाहरण - कंप्यूटर, बिजली की वायरिंग, फ़्यूज़ बॉक्स, सर्किट ब्रेकर आदि में आग लगना इसका प्रकार है।
इलेक्ट्रिकल आग को बुझाने के लिए कार्बन डाई आक्साइड बेस्ड फायर एक्स्टिंग्विशर का उपयोग किया जाता है।



क्लास 'डी' आग मैग्नीशियम, टाइटेनियम, पोटेशियम, सोडियम, एल्यूमीनियम अथवा लिथियम जैसी धातुओं के कारण होती है। बैटरी में आग लगना, फैक्ट्री आदि में आग लगना इसके उदाहरण हैं
इस तरह की आग को बुझाने के लिए ड्राइ पाउडर बेस्ड फायर एक्स्टिंग्विशर का उपयोग किया जाता है।



क्लास 'एफ' आग आम तौर पर रसोई में पाए जाने वाले खाना पकाने के तेल और फैट बेस्ड ईंधन के कारण होती है। रसोई में अथवा रेस्टोरेंट की आग इसका उदाहरण हैं।
इस आग को बुझाने के लिए वेट केमिकल बेस्ड फायर एक्स्टिंग्विशर का उपयोग किया जाता है।






कम्प्यूटर लैब में आग से बचाव हेतु निम्न सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए।
  ⇨   कम्प्यूटर लैब में इलेक्ट्रिकल सेफ़्टी का ध्यान रखें।
  ⇨   कम्प्यूटर लैब में सभी इक्विपमेंट को सही स्थान पर रखें।
  ⇨   कम्प्यूटर लैब में ज्वलनशील वस्तुओं को ना रखें।
  ⇨   कम्प्यूटर लैब में फायर एक्स्टिंग्विशर को निश्चित स्थान पर रखें।
  ⇨   फायर एक्स्टिंग्विशर का सही प्रकार से उपयोग करना सीखें।



  ⇨   फायर अलार्म : फायर अलार्म आग लगने की प्रारम्भिक सूचना देता है, यह धुएं को पहचान (detect) कर अलार्म बजाता है। ।
  ⇨   फायर एक्स्टिंग्विशर: फायर एक्स्टिंग्विशर आग की रोकथाम के लिए प्रयोग की जाते है। आग लगने की प्रारम्भिक स्थिति में इनके उपयोग से आग के गंभीर खतरे से बचा जा सकता है।



किसी भी स्थान पर आग लगने पर निम्न सावधानियाँ एवं उपाय की जाने चाहिए।
  ⇨   घबराएं नहीं एवं शांत रहें। अन्य लोगों को आग लगने की सूचना दें।
  ⇨   आपातकालीन सेवा फायर स्टेशन हेतु 101 को कॉल करें।
  ⇨   आग लगने की प्रारम्भिक स्थिति में फायर एक्स्टिंग्विशर का प्रयोग करें।
  ⇨   धुएं की स्थिति में उसके नीचे से निकलें।
  ⇨   बिल्डिंग को खाली कर दें।




फायर एक्स्टिंग्विशर हाथ में पकड़ने योग्य पोर्टेबल अग्नि सुरक्षा उपकरण है जिसका उपयोग आग को बुझाने के लिए किया जाता है। फायर एक्स्टिंग्विशर निम्न प्रकार के होते हैं।
  ⇨  वाटर बेस्ड फायर एक्स्टिंग्विशर : इन पर लाल कलर का स्टिकर होता है। इनका उपयोग क्लास ए फायर के लिए किया जाता है।

  ⇨  फ़ोम बेस्ड फायर एक्स्टिंग्विशर : इन पर क्रीम कलर का स्टिकर होता है। इनका उपयोग क्लास ए एवं बी फायर के लिए किया जाता है।

  ⇨  ड्राइ पॉवडर बेस्ड फायर एक्स्टिंग्विशर : इन पर नीले कलर का स्टिकर होता है। इनका उपयोग क्लास एफ को छोड़ कर अन्य सभी के लिए किया जा सकता है।

  ⇨  कार्बन डाई आक्साइड बेस्ड फायर एक्स्टिंग्विशर : इन पर काले कलर का स्टिकर होता है। इनका उपयोग क्लास बी एवं इलेक्ट्रिक फायर के लिए किया जाता है।

  ⇨  वेट केमिकल बेस्ड फायर एक्स्टिंग्विशर : पर पीले कलर का स्टिकर होता है। इनका उपयोग क्लास एफ फायर के लिए किया जाता है।



फायर एक्स्टिंग्विशर के उपयोग के लिए हमेशा PAAS टेक्निक का प्रयोग करें। जो इस प्रकार है:
P - Pull the PIN : फायर एक्स्टिंग्विशर की पिन को निकालें।
A - Aim at the Base : फायर एक्स्टिंग्विशर को हमेशा आग के समतल रखें।
S - Squeeze the Handle : फायर एक्स्टिंग्विशर के हैन्डल को दबाएं
S - Sweep Side by Side : फायर एक्स्टिंग्विशर को आग पर साइड बाइ साइड घुमाएं।
इस प्रकार से फायर एक्स्टिंग्विशर का प्रयोग कर आसानी से आग को पूरी तरह से बुझाया जा सकता है।
इसे निम्न चित्र से आसानी से समझा जा सकता है।



Using Fire Extinguisher















Computer Hindi Notes | Learn Computer in Hindi


HTML Hindi Notes for ITI-COPA, CCC, DCA, PGDCA







ITI COPA Online Test Series

ITI COPA Online Test Practice as per Latest Syllabus 2022



Computer Fundamentals     Operating System (DOS/Windows/Linux)     Microsoft Office (Word/Excel/PowerPoint)     DBMS (Access/MySQL)    E-Commerce & Cyber Security   Web Design HTML Programming     JavaScript Programming     Cloud Computing     Python Programming     Advance Excel & PowerBI     Visual Basic for Applications











Online MCQ Test Series in Hindi






Tags : In this blog, we cover essential fire safety tips, including how to prevent fires, fire safety guidelines, different type of fire and steps to take during a fire emergency. Learn about various type of fire extinguisher and how to use fire extinguishers? Stay safe by following these important fire prevention and response guidelines. ITI Safe Working Practice, safety guidelines, Industrial Training Institute safety tips, Safe working practices in ITI, ITI safety regulations. ITI safety training, Occupational safety in ITI, safety procedures, safety standards, workplace safety, safety awareness, safety policies, safety signs, ITI safety guidelines for students, ITI safety rules and regulations, ITI safety best practices, ITI safety equipment. Computer Lab Rules & Regulations, Computer Lab Safety, Safety sign meanings, Hazard signs, Warning signs, Caution signs, Danger signs, Emergency exit signs,Fire safety signs. Workplace Safety. Fire safety tips, Fire prevention, Fire safety guidelines, Fire safety at Computer Lab, Workplace fire safety, Fire hazard prevention, Fire safety equipment, Fire safety training, Fire - Class A,B,C,D,F, What is Fire Extinguisher?, How to use a fire extinguisher?, Fire safety for students. What to do in case of fire? Electrical fire safety, Fire safety tips, Fire safety in buildings, OSHA fire safety, Fire Prevention & Causes, Causes of fires, Fire prevention strategies