COPA

Using Image Tools in Paint

Microsoft Paint | Edit Pictures

  माइक्रोसॉफ्ट पेंट - इमेज टूल्स | Microsoft Paint - Image Tools

How to use MS-Paint?

इमेज टूल्स का परिचय | Introduction to Image Tools

माइक्रोसॉफ्ट पेंट (MS-Paint), एक रेस्टर ग्राफिक्स एडिटिंग प्रोग्राम है जिसमें बिटमैप (.bmp), जेपीईजी (.jpeg), जीआईएफ (.gif), पीएनजी (.png) और टीआईएफएफ (.tiff) फॉर्मेट की फाइलें ओपन, एडिट एवं सेव की जा सकती हैं। माइक्रोसॉफ्ट पेंट (MS-Paint) में इमेज / पिक्चर्स को एडिट करने के लिए कुछ बेसिक टूल्स दिए गए हैं। इन टूल्स का प्रयोग कर पिक्चर्स को सिलेक्ट, क्रॉप, रोटैट, फ्लिप किया जा सकता है। होम टैब के अंतर्गत इमेज (Image) टूल के अंतर्गत विभिन्न कमांड द्वारा इन कार्यों को आसानी से किया जा सकता है।

MS-Paint Image Command Group
MS-Paint Image Command Group

इमेज (Image) कमांड ग्रुप, होम टैब में क्लिपबोर्ड ग्रुप के बाद दिखाई देता है। इस ग्रुप में निम्नानुसार ऑप्शन दिए गए हैं।
  ⇨   1 - सिलेक्ट (Select)
  ⇨   2 - क्रॉप (Crop)
  ⇨   3 - रिसाइज़ (Resize)
  ⇨   4 - रोटैट (Rotate)

सिलेक्शन टूल्स का प्रयोग | Using Selection Tools in MS-Paint


माइक्रोसॉफ्ट पेंट में होम टैब के इमेज (Image) कमांड ग्रुप में पहला ऑप्शन सिलेक्ट (Select) टूल का होता है। इस ऑप्शन का प्रयोग सिलेक्शन के लिए किया जाता है। इसके द्वारा विभिन्न सिलेक्शन टूल्स का प्रयोग किया जा सकता है।

Selection Tools in MS-Paint
Starting MS-Paint using Selection Tools

सिलेक्ट (Select) टूल मुख्य रूप से दो पार्ट्स में डिवाइड रहता है:
1- सिलेक्शन शेप्स (Selection Shapes)
2- सिलेक्शन ऑप्शन्स (Selection Options)

माइक्रोसॉफ्ट पेंट - सिलेक्शन शेप्स (Selection Shapes)


सिलेक्ट (Select) टूल का सिलेक्शन शेप्स ऑप्शन किसी भी इमेज को रेक्टेंगूलर (Rectangular) एवं फ्री फॉर्म (Free form) में सिलेक्ट करने के लिए उपयोग किया जाता है।

Rectangular and Free form selection in MS-Paint

1- रेक्टेंगूलर सिलेक्शन (Rectangular Selection) : आयताकार (Rectangular) सिलेक्शन के लिए माउस पॉइन्टर को क्लिक करके ड्रैग करना होता है, जिससे सिलेक्ट किये हुए एरिया पर डॉटेड लाइन (Dotted Line) दिखाई देने लगती है।

How to select image in Paint
MS-Paint Rectangle Selection

पैन्ट में सिलेक्ट करने के बाद सिलेक्ट किये हुए एरिया को कट/कॉपी अथवा मूव किया जा सकता है। सिलेक्शन को मूव कराने के लिए सिलेक्ट किए गए एरिया के अंदर माउस पॉइंटर को ले जाकर उपरोकतानुसार ड्रैग करके केनवास पर कहीं भी ड्रॉप कर सकते हैं।

2- फ्री फॉर्म सिलेक्शन (Free form Selection) : फ्री फॉर्म सिलेक्शन के लिए माउस पॉइन्टर को पैन्ट केनवास पर किसी भी फॉर्म में क्लिक करके ड्रैग करना होता है, जिससे सिलेक्शन ड्रैग अनुसार शेप सिलेक्ट होता है। सिलेक्ट किये हुए एरिया पर डॉटेड लाइन (Dotted Line) रेक्टेंगूलर फॉर्म में ही दिखाई देती है। लेकिन जब ड्रैग एण्ड ड्रॉप करने पर सिलेक्ट किया हुआ एरिया ही मूव होता है।

How to free form select image in Paint
MS-Paint Free form Selection

माइक्रोसॉफ्ट पेंट - सिलेक्शन ऑप्शन्स (Selection Options)

सिलेक्शन ऑप्शन्स (Selection Options) में निम्नानुसार ऑप्शन दिए गए हैं।
  ⇨   1 - सिलेक्ट ऑल (Select All)
  ⇨   2 - इन्वर्ट सिलेक्शन (Invert Selection)
  ⇨   3 - डिलीट (Delete)
  ⇨   4 - ट्रांसपेरेन्ट सिलेक्शन (Transparent Selection)

1 - सिलेक्ट ऑल (Select All) : सिलेक्ट ऑल ऑप्शन का प्रयोग पूरे केनवास के सिलेक्शन के लिए किया जाता है। जिससे केनवास पर जो भी ऑब्जेक्ट होते हैं वे सभी एक बार में सिलेक्ट हो जाते हैं एवं पूरे केनवास पर डॉटेड लाइन (Dotted Line) दिखाई देने लगती है। कीबोर्ड शॉर्टकट   Ctrl + A   का प्रयोग भी सिलेक्ट ऑल के लिए किया जाता है।

2 - इन्वर्ट सिलेक्शन (Invert Selection) : इन्वर्ट सिलेक्शन ऑप्शन का प्रयोग पूर्व से सिलेक्ट किए गए एरिया को छोड़ कर बाकी के एरिया को सिलेक्ट करने के लिए किया जाता है। जिससे पुराना सिलेक्शन छोड़ कर अन्य एरिया सिलेक्ट हो जाता हैं।
इसे निम्नानुसार समझा जा सकता है।

MS-Paint Invert Selection
Invert Selection in MS-Paint

3 - डिलीट (Delete) : डिलीट ऑप्शन का प्रयोग सिलेक्ट किए गए ऑब्जेक्ट को डिलीट करने के लिए किया जाता है। जिससे सिलेक्ट किया गया एरिया डिलीट हो जाता है। कीबोर्ड शॉर्टकट   Del Key   का प्रयोग भी डिलीट (Delete) के लिए किया जाता है।

4 - ट्रांसपेरेन्ट सिलेक्शन (Transparent Selection) : ट्रांसपेरेन्ट सिलेक्शन ऑप्शन के द्वारा सिलेक्ट किए गए ऑब्जेक्ट के साथ केनवास का जो हिस्सा सिलेक्ट किया जाता है, वह ट्रांसपेरेंट दिखाई डेटा है। जो कि सामान्य सिलेक्शन पर सफेद (White) कलर के रूप में सिलेक्ट होता है। यह किसी भी ऑब्जेक्ट को अन्य ऑब्जेक्ट के साथ प्रयोग करने के लिए महत्त्वपूर्ण होता है। इसे निम्नानुसार समझा जा सकता है।

Using Transparent Selection in MS-Paint
Transparent Selection in MS-Paint

इमेज को क्रॉप कैसे करें? | How to Crop an Image?

माइक्रोसॉफ्ट पेंट में किसी इमेज को क्रॉप करने के लिए इमेज टूल से क्रॉप कमांड बटन का प्रयोग किया जाता है। किसी भी इमेज को क्रॉप करने के लिए उसे सिलेक्ट निम्नानुसार सिलेक्ट करके क्रॉप बटन पर क्लिक करेंगे। इससे सिलेक्ट किए गए एरिया के अनुसार इमेज क्रॉप हो जाती है।

Using Crop in MS-Paint
Crop Image in MS-Paint

क्रॉप का उपयोग किसी इमेज से अनावश्यक एरिया को अलग करने अथवा किसी विशेष एरिया को फोकस करने हेतु अलग करने के लिए किया जाता है। क्रॉप करने पर केवल सिलेक्शन के द्वारा सिलेक्ट की गई इमेज ही सामने दिखाई देगी।

इमेज को रिसाइज़ एवं स्क्यू करना | Resize and Skew Image in MS-Paint

माइक्रोसॉफ्ट पेंट में किसी इमेज को रोटैट अथवा फ्लिप करने के लिए रिसाइज़ (Resize) कमांड बटन का प्रयोग किया जाता है। इस बटन पर क्लिक करने से रिसाइज़ एवं स्क्यू (Resize and Skew) डायलॉग बॉक्स ओपन होत है जिसके द्वारा आवश्यकतानुसार इमेज का साइज़ बदला जा सकता है। किसी भी इमेज के साइज़ को उसके साइज़ पर्सेंटेज (Percentage) या पिक्सेल (Pixel) की वैल्यू डाल कर परिवर्तित किया जा सकता है। मैन्टैन ऐस्पेक्ट रैशियो (Maintain Aspect Ratio) चेक बॉक्स के द्वारा इमेज के साइज़ रैशियो के अनुसार ऑटोमैटिक परिवर्तित हो जाता है।

Resize Image  in MS-Paint
Resize Image in MS-Paint

स्क्यू (Skew) ऑप्शन का उपयोग किसी इमेज को हॉरिजॉन्टली अथवा वर्टिकल रूप में स्क्यू करने के लिए किया जाता है। रिसाइज़ एवं स्क्यू (Resize and Skew) डायलॉग बॉक्स में स्क्यू ऑप्शन में डिग्री वैल्यू को डाल कर इमेज को हॉरिजॉन्टली अथवा वर्टिकली स्क्यू किया जा सकता है।

Skew Image in MS-Paint
Skew Image in MS-Paint

इमेज को रोटैट / फ्लिप करना | Rotate / Flip Image in MS-Paint

माइक्रोसॉफ्ट पेंट में किसी इमेज को रोटैट अथवा फ्लिप करने के लिए   Rotate   कमांड बटन का प्रयोग किया जाता है। रोटैट (Rotate) बटन पर क्लिक करने पर यह ड्रॉप डाउन द्वारा निम्न ऑप्शन दिखाता है।
  1 - Rotate right 90°
  2 - Rotate left 90°
  3 - Rotate 180°
  4 - Flip vertical
  5 - Flip horizontal

Rotate/Flip Image Image in MS-Paint
Rotate / Flip Image in MS-Paint

इमेज को रोटैट एवं फ्लिप करने के लिए संबंधित ऑप्शन पर क्लिक करके इमेज को रोटैट अथवा फ्लिप किया जा सकता है।












Computer Hindi Notes | Learn Computer in Hindi


HTML Hindi Notes for ITI-COPA, CCC, DCA, PGDCA





Online MCQ Test Series in Hindi









Tags - What is Paint? Introduction To MS Paint. What is the use of MS paint? Starting MS-Paint Program, MS-Paint Program Window, Open, Edit and Save Picture in MS-Paint, MS-Paint Home Tab, Using View Tab, MS-Paint - Image Tools, Introduction to Image Tools, Using Selection Tools in MS-Paint, How to Crop an Image? Resize and Skew Image in MS-Paint, Rotate / Flip Image in MS-Paint. MS Paint क्या है और कैसे सीखें ? MS-Paint क्या है? MS-Paint को विस्तार से जानिए माइक्रोसॉफ्ट पेंट का परिचय, माइक्रोसॉफ्ट पेंट प्रोग्राम स्टार्ट करना, माइक्रोसॉफ्ट पेंट प्रोग्राम विंडो के मुख्य भाग, माइक्रोसॉफ्ट पेंट में पिक्चर ओपन, एडिट एवं सेव करना, माइक्रोसॉफ्ट पेंट होम टैब, व्यू टैब का प्रयोग, माइक्रोसॉफ्ट पेंट - इमेज टूल्स, इमेज टूल्स का परिचय, सिलेक्शन टूल्स का प्रयोग, इमेज को क्रॉप कैसे करें? इमेज को रिसाइज़ एवं स्क्यू करना, इमेज को रोटैट / फ्लिप करना, पेंट शॉर्टकट की का प्रयोग कैसे करें?



 

||    Theory    ||    Practicals    ||    Video Tutorials    ||    Online Test Series   ||