Pages

COPA

Computer Viva Interview Questions

Computer Practical VIVA Important Questions

Computer Practical VIVA Important Questions

All India Trate Test Examination ITI COPA (Computer Operator and Programming Assistant) NCVT Pattern Practical VIVA Important Questions

(For the preparation of ITI-COPA Trade Practical Examination Important Questions for Viva-Voice Preparation)

ITI COPA Practical Question Paper September 2021


आईटीआई – कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA) के प्रशिक्षणार्थियों की परीक्षाओं की तैयारी के लिए आईटीआई कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट कोर्स के ट्रेड थ्योरी के AITT-NCVT प्रैक्टिकल के Viva-Voice hetu क्वेश्चन पेपर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. आईटीआई कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल Viva क्वेश्चन प्रैक्टिकल परीक्षा की तैयारी हेतु उपयोगी होंगे।

कम्प्यूटर प्रैक्टिकल महत्त्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर
Computer Practical Important Question Answer




Q.-01 :   एनालॉग लाइनों पर डिजिटल डेटा को ले जाने के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरण को कहा जाता है
Ans. :   मॉडेम (MODEM)

Q.-02 :   सीपीयू  (CPU) का वह भाग जो अन्य सभी कंप्यूटर घटकों की गतिविधियों का समन्वय करता है, कहलाता है-
Ans. :   नियंत्रण विभाग (Control Unit)

Q.-03 :   चरण-दर-चरण निर्देश जो कंप्यूटर चलाते हैं वे हैं
Ans. :   प्रोग्राम (Program)

Q.-04:   प्रोग्रामिंग भाषा में कंप्यूटर निर्देश लिखने की प्रक्रिया को कहा जाता है
Ans. :   कोडिंग (Coding)

Q.-05 :   एक प्रजेन्टैशन ग्राफिक्स फ़ाइल में निहित विशेष दृश्य और ध्वनि प्रभाव कहलाते हैं।
Ans. :   एनीमेशन (Animation)

Q.-06 :   कंप्यूटर के बीच डेटा के आदान-प्रदान के नियमों को कहा जाता है
Ans. :   प्रोटोकॉल (Protocol)

Q.-07 :   निम्नलिखित में से किसका उपयोग वेबपेज बनाने के लिए किया जाता है?
Ans. :   एचटीएमएल  (HTML)

Q.-08 :   एक नेटवर्क में सबसे महत्वपूर्ण / शक्तिशाली कंप्यूटर है।
Ans. :   नेटवर्क सर्वर

Q.-09 :   पाठ (Text), संख्याओं (Numbers), चित्रों (Images) और ध्वनियों (Sound) सहित Raw Facts को कहा जाता है
Ans. :   डेटा

Q.-10 :   ऑपरेटिंग सिस्टम का प्राथमिक काम ______ का प्रबंधन करना है-
Ans. :   साधन (Resources)

Q.-11 :   कैश मेमोरी क्या है?
Ans. :   अक्सर उपयोग की जाने वाली डेटा के लिए उपयोग की जाने वाली तेज़ मेमोरी (Fastest Memory)

Q.-12 :   फायरवाल हैं?
Ans. :   IEEE 1394

Q.-13 :   निम्न में से कौन सा सर्किट कंप्यूटर में "मेमोरी डिवाइस" सर्किट के रूप में उपयोग किया जाता है?
Ans. :   फ्लिप फ्लॉप (Flip Flop)

Q.-14 :   एक उपकरण है जो एक ही LAN के दो LAN या दो खंड को जोड़ता है।
Ans. :   ब्रिज (Bridges)

Q.-15 :   मुख्य रूप से हार्ड कॉपी प्रदान करने के लिए उपयोग किया जाने वाला कंप्यूटर डिवाइस है।
Ans. :   प्रिंटर

Q.-16 :   डेटा का एक संग्रह है जिसे व्यवस्थित किया जाता है ताकि इसकी सामग्री को आसानी से प्रबंधित और अद्यतन किया जा सके।
Ans. :   डेटाबेस

Q.-17 :   एक तार्किक अनुक्रम (Sequence) में डेटा की व्यवस्था को___________ के रूप में जाना जाता है।
Ans. :   सॉर्टिंग (Sorting)

Q.-18 :   एमएस-डॉस के साथ काम करते समय कौन सी कमांड एक विशेष फाइल को एक डिस्क से दूसरी में स्थानांतरित करती है?
Ans. :   Copy

Q.-19 :   _________________ उस तरीके को नियंत्रित करता है जिसमें कंप्यूटर सिस्टम कार्य करता है और एक साधन प्रदान करता है जिसके द्वारा उपयोगकर्ता कंप्यूटर के साथ संवाद (Interact) कर सकते हैं।
Ans. :   ऑपरेटिंग सिस्टम

Q.-20 :   ____________ विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए कंप्यूटर चिप्स हैं जो अन्य उपकरणों जैसे आपकी कार या आपके इलेक्ट्रॉनिक थर्मोस्टेट के अंदर रहते हैं।
Ans. :   Embedded Computer

Q.-21 :   एक नए वेब पेज पर जाने के लिए जिसके लिए आप URL जानते हैं, उस URL को ब्राउजर के _______ में टाइप करें और एंटर दबाएं।
Ans. :   Address bar

Q.-22 :   सीपीयू, जिसे पीसी के बारे में बात करने वाला _________ भी कहा जाता है, कंप्यूटर के लिए अधिकांश प्रसंस्करण करता है।
Ans. :   माइक्रोप्रोसेसर

Q.-22 :   CD-ROM और CD-RW में क्या अंतर है?
Ans. :   CD-ROM को केवल एक बार ही प्रयोग किया जा सकता है, यह रीड ओनली मीडिया होती है। CD-RW रिराइटेबल होती है जिसे की बार डेटा राइट करने के लिए प्रयोग किया जा सकता है।

Q.-23 :   डेटा को प्रोसेस करने के लिए आवश्यक कदम और कार्य, जैसे प्रश्नों के जवाब या आइकन पर क्लिक करना, कहा जाता है:
Ans. :   अनुदेश (Instruction)

Q.-24 :   कंप्यूटर जो एनालॉग और डिजिटल दोनों को प्रोसेस करता है उसे कहा जाता है
Ans. :   हाइब्रिड कंप्यूटर

Q.-25 :   किसी पेज पर शब्द कैसे दिखाई देंगे, इसके लिए क्या शब्द है?
Ans. :   Text formatting

Q.-26 :   इंटरनेट पर सर्वर से सूचना प्राप्त करने वाले कंप्यूटर की प्रक्रिया को कहा जाता है
Ans. :   डाउनलोडिंग (Downloading)

Q.-27 :   एक बड़े पैमाने पर भौगोलिक रूप से अलग-अलग फैले हुए कार्यालय LAN को एक कॉर्पोरेट का उपयोग करके जोड़ा जा सकता है
Ans. :   लैन (LAN)

Q.-28 :   2 कंप्यूटरों के बीच संबंध बनाने की तकनीक या सुविधा को क्या कहा जाता है?
Ans. :   इंटरफ़ेस (Interface)

Q.-29 :   प्रिंटर की आउटपुट क्वालिटी किसके द्वारा मापी जाती है-
Ans. :   डॉट प्रति वर्ग इंच (dpi)

Q.-30 :   एनालॉग कंप्यूटर में –
Ans. :   इनपुट कभी भी डिजिटल रूप में परिवर्तित नहीं होता है

Q.-31 :   पर्सनल कंप्यूटर की सिस्टम यूनिट में आमतौर पर निम्नलिखित को छोड़कर सभी शामिल होते हैं:
Ans. :   मोडम

Q.-32 :   एक कंप्यूटर प्रोग्राम जो पूरे प्रोग्राम को मशीन लैंग्वेज में बदलता है, ___________ कहलाता है
Ans. :   संकलक (Compiler)

Q.-33 :   निम्नलिखित सभी वास्तविक सुरक्षा और गोपनीयता जोखिम के उदाहरण हैं
Ans. :   स्पैम (Spam)

Q.-34 :   उच्च स्तरीय भाषा “C” का आविष्कार किसने किया था?
Ans. :   डेनिस एम रिची

Q.-35 :   ऑपरेटिंग सिस्टम भौतिक कंप्यूटर से ________ बनाता है।
Ans. :   वर्चुअल कंप्यूटर

Q.-36 :   एक व्यक्ति जो कंप्यूटर उपकरणों को प्रोग्राम, संचालित करने और बनाए रखने के लिए संदर्भित करता है –
Ans. :   प्रोग्रामर

Q.-37 :   ​​कनेक्टिविटी का एक उदाहरण है?
Ans. :   इंटरनेट

Q.-38 :   ROM का सबसे उन्नत रूप है-
Ans. :   EEPROM

Q.-39 :   Computer क्या है
Ans. :   कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जो Arithmetical और Logical ऑपरेशन करता है।

Q.-40 :   कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया?
Ans. :   कंप्यूटर का आविष्कार चार्ल्स बैबेज (Charles Babbage) ने 1830 में किया।

Q.-41 :   Father of Computer किसे कहा जाता है ?
Ans. :   चार्ल्स बैबेज (Charles Babbage)

Q.-42 :   इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं?
Ans. :   जॉन मौचली और जे० प्रेस्पर एकर्ट

Q.-43 :   भारत में कंप्यूटर का आविष्कार कब और कहाँ हुआ था?
Ans. :   भारत में कंप्यूटर का आविष्कार भारतीय सांख्यिकी संस्थान (Indian Statistical Institute) कोलकाता में 1952 में में हुआ

Q.-44 :   कंप्यूटर की कितनी पीढ़ियां विकसित हुई है
Ans. :   अब तक कंप्यूटर की पांच पीढ़िया विकसित हुई है,

Q.-45 :   First Generation Computer किस पर आधारित था
Ans. :   इसमे सबसे प्रथम पीढ़ी 1946-1959 में वैक्यूम ट्यूब का इस्तेमाल किया गया था.

Q.-46 :   Second Generation Computer किस पर आधारित था
Ans. :   Transistors

Q.-47 :   Third Generation Computer किस पर आधारित था
Ans. :   Integrated Circuit

Q.-48 :   Fourth Generation Computer किस पर आधारित था
Ans. :   Very Large-Scale Integration (VLSI)

Q.-49 :   सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ?
Ans. :   अबेकस (Abacus)

Q.-50 :   प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर कब बना?
Ans. :   नवम्बर 1945 में ENIAC (Electronic Numerical Integrator and Computer)

Q.-51 :   कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं?
Ans. :   संगणक

Q.-52 :   Brain of computer किसे कहा जाता है
Ans. :   CPU (Central Processing Unit)

Q.-53 :   Computer के Physical Device को क्या कहा जाता है?
Ans. :   Hardware

Q.-54 :   अबेकस का आविष्कार कहा किया गया था
Ans. :   चीन में

Q.-55 :   CPU और प्राइमरी मेमोरी कहाँ होती है?
Ans. :   Motherboard

Q.-56 :   Micro Computer है
Ans. :   एक पर्सनल कंप्यूटर

Q.-57 :   पहला माइक्रोप्रोसेसर विकसित किया गया था
Ans. :   Intel ने 1971 में

Q.-58 :   कंप्यूटर में .EXE का क्या मतलब होता है?
Ans. :   Executable

Q.-59 :   Father of Punched Card के नाम से किसे जाना जाता है
Ans. :   Herman Hollerith को

Q.-60 :   ऑपरेटिंग सिस्टम के स्टार्टअप की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
Ans. :   Booting

Q.-61 :   ई-मेल का फुल फॉर्म क्या है?
Ans. :   Electronic mail

Q.-62 :   भारत का प्रथम कंप्यूटर साक्षर जिला कौन है?
Ans. :   कंप्यूटर साक्षरता में प्रथम जिला मलप्पुरम है, जो भारत के केरल राज्य में स्थित है।

Q.-63 :   www के आविष्कारक और संस्थापक कौन थे?
Ans. :   Tim Berners-Lee

Q.-64 :   Internet का आविष्कार किसने किया
Ans. :   Vint cert

Q.-65 :   किसी प्रोग्राम में ‘बग’ (Bug) का क्या मतलब होता है
Ans. :   Bug का मतलब Error होता है.

Q.-66 :   भारत में विकसित ‘परम’ सुपर कम्प्यूटर को कहाँ बनाया गया था
Ans. :   C-DAC

Q.-67 :   कम्प्यूटर की Permanent Memory किसे कहते हैं?
Ans. :   ROM को

Q.-68 :   कम्प्यूटर की Temporary memory किसे कहते हैं?
Ans. :   RAM को

Q.-69 :   कंप्यूटर की पहली विकसित भाषा कौन सी थी?
Ans. :   फोरट्रॉन (Fortran)

Q.-70 :   आईसी चिप बनाने के लिए किस सेमीकण्डक्टर का उपयोग किया जाता है
Ans. :   सिलिकॉन का

Q.-71 :   इंटीग्रेटेड सर्किट चिप का आविष्कार किसने किया था
Ans. :   जे.एस किल्बी

Q.-72 :   माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक कौन है
Ans. :   पॉल एलेन

Q.-73 :   कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है
Ans. :   2 दिसंबर

Q.-74 :   वेब पेज के कोड को लिखने के लिए किस लैंग्वेज का प्रयोग किया जाता है?
Ans. :   HTML (Hypertext Mark-up Language )

Q.-75 :   Copy और Cut की गई Text या ऑब्जेक्ट स्थाई रूप से कहां स्टोर होता है
Ans. :   क्लिपबोर्ड ( Clipboard )

Q.-76 :   Computer Screen पर Blink होने वाले प्रतिक को क्या कहते है?
Ans. :   कर्सर (cursor)

Q.-77 :   Motherboard के Components के बीच Data और Information किस माध्यम से ट्रेवल करता है
Ans. :   Bus (बस) ही यह निर्धारित करता है की बस में एक समय में कितना डेटा जा सकता है।

Q.-78 :   मदरबोर्ड में बस के गति की इकाई क्या है?
Ans. :   Mhz

Q.-79 :   द्विआधारी अंकन (बाइनरी) पद्धति के दो अंक है
Ans. :   1 और 0

Q.-80 :   Input Device का क्या काम है?
Ans. :   कंप्यूटर में डाटा input करने के लिए पूरा पढ़े

Q.-81 :   10 प्रमुख इनपुट डिवाइस के नाम बताइए
Ans. :   Keyboard
     Mouse
     Scanner
     Joystick
     Light Pen
     Microphone
     Bar Code Reader
     Graphics Tablet
     Webcam
     Trackball
Q.-82 :   की-बोर्ड तथा माउस क्या है
Ans. :   इनपुट डिवाइस

Q.-83 :   Joystick का क्या उपयोग है
Ans. :   गेम खेलने के लिए

Q.-84 :   ट्रैकबॉल किस hardware से मिलाता जुलता है
Ans. :   Mouse से

Q.-85 :   कंप्यूटर में Output device का क्या काम है?
Ans. :   CPU से प्रोसेस डाटा को यूजर तक पहुचाना पूरा पढ़े

Q.-86 :   कुछ मुख्य आउटपुट डिवाइस के नाम बताये
Ans. :   Computer Speakers
     GPS
     Headphones
     Monitor
     Printer
     Projector
     Sound Card
     Video Card
     Braille Reader
     Plotter
Q.-87 :   इनपुट से आउटपुट में रूपांतरण किसके द्वारा किया जाता है
Ans. :   CPU ( Central Processing Unit ) के द्वारा

Q.-88 :   कंप्यूटर के प्रोसेसर की गति को किस यूनिट में मापा जाता है
Ans. :   कंप्यूटर के प्रोसेसर की गति को हर्ट्ज (Hz) में मापा जाता है

Q.-89 :   Computer के Data Processing Power को किस यूनिट में मापा जाता है
Ans. :   Million instructions per second (MIPS) में

Q.-90 :   कंप्यूटर के मेन सर्किट बोर्ड को क्या कहा जाता है
Ans. :   मदरबोर्ड

Q.-91 :   सीपीयू की speed मापने के लिए किस पैरामीटर का उपयोग किया जाता है.
Ans. :   क्लॉक स्पीड

Q.-92 :   CPU और memory के बिच में data transfer करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है
Ans. :   डाटा बस का

Q.-93 :   कंप्यूटर से डिलीट की हुई सभी फाइलें कहाँ जाती है
Ans. :   Recycle Bin (रिसाइकिल बिन) में

Q.-94 :   कंप्यूटर स्क्रीन पर माउस के द्वारा किसी ऑब्जेक्ट को खीचकर एक जगह से दुसरे जगह पर ले जाना क्या कहलाता है
Ans. :   Drag and drop (ड्रैग एन्ड ड्राप )

Q.-95 :   किसी Files की properties को देखने के लिए माउस के कौन से क्लिक का उपयोग किया जाता है
Ans. :   Right Click का

Q.-96 :   फ्लॉपी डिस्क में डेटा कहाँ रिकॉर्ड होता है
Ans. :   Tracks

Q.-97 :   कंप्यूटर का वह भाग जिसे हम छू सकते है उसे क्या कहते है
Ans. :   Hardware

Q.-98 :   प्रिंटर कितने प्रकार के होते है
Ans. :   दो प्रकार के

Q.-99 :   प्रिंटर के दो प्रकार कौन कौन से है
Ans. :   Impact Printer और Non- Impact Printer

Q.-100:   डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर किसका उदहारण है
Ans. :   Impact Printer का

Q.-101:   कई LAN को जोड़ने के लिए कौन सा उपकरण उपकरण किया जाता है?
Ans. :   Router

Q.-102:   बूट अप पर पहला कंप्यूटर निर्देश कहाँ से प्राप्त होता है?
Ans. :   ROM BIOS से

Q.-103:   Hard disk में डाटा कहाँ Store होता है?
Ans. :   Sectors में

Q.-104:   मॉनिटर की Refresh rate को मापा जाता है:
Ans. :   Hz में

Q.-105:   सीपीयू की प्रोसेसिंग पावर को तेज करने के लिए सीपीयू और रैम के बीच निम्न में से किसका उपयोग किया जाता है?
Ans. :   Cache Memory का

Q.-106:   Computer Storage में MB, GB, TB, PB का Full Form क्या होता है?
Ans. :   Kilobyte (KB)
     Megabyte (MB)
     Gigabyte (GB)
     TeraByte (TB)
     PetaByte (PB)

Q.-107:   मेमोरी यूनिट कन्वर्शन Memory Unit Conversion List
Ans. :   4 Bit = 1 nibble
     8 Bit = 1 Byte
     1024 Bytes = 1 KB
     1 KB = 1024 Bytes
     1 MB = 1024 KB
     1 GB = 1024 MB
     1 TB = 1024 GB
     1 PB = 1024 TB

Q.-108:   Computer का Data कहा Store होता है?
Ans. :   Hard disk Drive में

Q.-109:   5 Common Storage Devices के नाम बताये
Ans. :   USB flash drives.

Q.-110:   Hard disks.
Ans. :   Optical disk.

Q.-111:   RAM
Ans. :   Floppy disk.

Q.-112:   Volatile Memory किसे कहते है
Ans. :   जिस Memory में Information Permanently Stored नहीं होती है, उसे Volatile Memory कहते है. यानी Power Off होने और System बंद होने पर Volatile Memory में मौजूद डाटा और Information, अपने आप ही Delete हो जाते है.

Q.-113:   RAM किस प्रकार का मेमोरी है
Ans. :   RAM एक volatile memory है.

Q.-114:   Non- Volatile Memory किसे कहते है
Ans. :   जिस Memory में Information Permanently Stored होती है , उसे Non- Volatile Memory कहते है. इस तरह की मेमोरी में Power Off होने और System बंद होने पर भी Information और Data, मेमोरी में सुरक्षित रहती है.

Q.-115:   ROM किस प्रकार का मेमोरी है
Ans. :   ROM एक Non-Volatile Memory है.

Q.-116:   Smallest Unit Of Memory यानी मेमोरी की सबसे छोटी इकाई क्या है
Ans. :   Bytes

Q.-117:   Bit or Byte में कौन छोटा है?
Ans. :   Bit छोटा यूनिट है

Q.-118:   Floppy Drive की storage क्षमता कितनी होती है
Ans. :   Floppy Disk की Storage Capacity 1.44 MB की होती है

Q.-119:   चुंबकीय डिस्क पर किसकी परत चढ़ी होती है
Ans. :   आयरन ऑक्साइड की

Q.-120:   कंप्यूटर आंकड़ों में अशुद्धि को क्या कहा जाता है?
Ans. :   बग (bug)

Q.-121:   डाटा प्रोसेसिंग का क्या अर्थ है
Ans. :   डाटा को उपयोगी बनाना

Q.-122:   एनालिटिक इंजन का आविष्कार किसने किया था?
Ans. :   चार्ल्स बैबेज ने

Q.-123:   Website से पहले आने वाला http क्या होता है
Ans. :   प्रोटोकॉल

Q.-124:   डेटाबेस से सम्बंधित सॉफ्टवेयर कौन है
Ans. :   MS Access

Q.-125:   VIRUS का पूरा नाम क्या है?
Ans. :   Virtual Information Resource Under Seize

Q.-126:   Unsolicited Email को क्या कहा जाता है ?
Ans. :   स्पैम (Spam)

Q.-127:   Pen Drive क्या है
Ans. :   एक Storage device

Q.-128:   SSD का फुल फॉर्म क्या होता है?
Ans. :   SSD का फुल फॉर्म Solid State Drive होता है.

Q.-129:   SSD क्या है
Ans. :   SSD एक प्रकार का Storage Drive हैं, यह डाटा स्टोर Digitally Store करता है, और यह एक New Technology है

Q.-130:   Computer में Recently Used Information कहाँ स्टोर होती है
Ans. :   Cache Memory में

Q.-131:   Hard Disk किस प्रकार मेमोरी है
Ans. :   नॉन-वोलेटाइल मेमोरी (यह डाटा को Permanently Store करता है )

Q.-132:   Ctrl, Shift और Alt को कहते है?
Ans. :   Ctrl, Shift और Alt को मोड़ीफायर key कहते है.

Q.-133:   कम्प्यूटर बंद करने की प्रक्रिया कहलाता है
Ans. :   शट डाउन (Sut-down)

Q.-134:   कम्प्यूटर चालू करने की प्रक्रिया कहलाता है
Ans. :   बूट-अप (Boot-up)

Q.-135:   Keyboard में Function Keys की संख्या होती है
Ans. :   12

Q.-136:   Ctrl + C किसका शॉर्टकट है
Ans. :   कॉपी (copy)

Q.-137:   Cut करने के लिए keyboard shortcut
Ans. :   Ctrl + X

Q.-138:   Paste के लिए keyboard shortcut
Ans. :   Ctrl + V

Q.-139:   कंप्यूटर लॉगऑफ करने के लिए shortcut key क्या है
Ans. :   ALT+F4

Q.-140:   ESC का इस्तेमाल क्यों किया जाता है.
Ans. :   एक्टिव प्रोग्राम से बहार आने के लिए

Q.-141:   ALGOL का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans. :   Algorithmic Language

Q.-142:   ALU का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans. :   Arithmetic Logic Unit

Q.-143:   ASCII का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans. :   American Standard Code for Information Interchange

Q.-144:   Basic का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans. :   Beginners All-Purpose Symbolic Instruction Code पूरा पढ़े

Q.-145:   BCD का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans. :   Binary-Coded Decimal

Q.-146:   BIOS का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans. :   Basic Input-Output System पूरा पढ़े

Q.-147:   CAD का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans. :   Computer Aided Design

Q.-148:   CAM का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans. :   Computer Aided Manufacturing

Q.-149:   CAT SCAN का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans. :   Computerised Axial Tomography Scan

Q.-150:   CD का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans. :   Compact Disc

Q.-151:   C-DOT का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans. :   Centre for Development of Telematics

Q.-152:   COBOL का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans. :   Common Business-Oriented Language

Q.-153:   COMAL का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans. :   Common Algorithmic Language

Q.-154:   CPU का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans. :   Central Processing Unit

Q.-155:   DOS का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans. :   Disk Operating System

Q.-156:   E- COMMERCE का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans. :   Electronic Commerce

Q.-157:   E- Mail का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans. :   Electronic Mail

Q.-158:   ENIAC का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans. :   Electronic Numerical Integrator and Calculator

Q.-159:   FAX का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans. :   Facsimile Automatad Xerox

Q.-160:   FLOPS का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans. :   Floating Operations per Second

Q.-161:   FORTRAN का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans. :   Formula Translations

Q.-162:   HLL का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans. :   High-Level Languages

Q.-163:   HTML का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans. :   Hyper Text Markup Language

Q.-164:   HTTP का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans. :   Hypertext Transfer Protocol

Q.-165:   IBM का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans. :   International Business Machine

Q.-166:   IC का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans. :   Integrated Circuit

Q.-167:   IP का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans. :   Internet Protocol

Q.-168:   LAN का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans. :   Local Area Network

Q.-169:   LISP का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans. :   List Processing

Q.-170:   MICR का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans. :   Magnetic Ink Character Recognizer

Q.-171:   MIPS का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans. :   Millions of Instructions per Second

Q.-172:   Modem का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans. :   Modulator Demodulator

Q.-173:   NICNET का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans. :   National Information Centre Network

Q.-174:   OMR का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans. :   Optical Mark Reader

Q.-175:   Pc-DoS का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans. :   Personal Computer Desk Operating System

Q.-176:   PROM का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans. :   Programmable Read-Only Memory

Q.-177:   RAM का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans. :   Random Access Memory

Q.-178:   ROM का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans. :   Read-Only Memory

Q.-179:   UPS का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans. :   Uninterruptable Power Supply

Q.-180:   VDU का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans. :   Visual Display Unit

Q.-181:   VLSI का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans. :   Very Large Scale Integrated

Q.-182:   Wan का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans. :   Wide Area Network

Q.-183:   WWW का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans. :   World Wide Web

Q.-184:   DTP का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans. :   Desk-Top Publishing

Q.-185:   RPG का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans. :   Report Programme Generator

Q.-186:   ISP का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans. :   Internet Service Provider

Q.-187:   प्रोग्रामों का वह समूह जिसमें दस्तावेजों का पूरा सेट होता है, कहलाता है:
Ans. :   Software Packages

Q.-188:   प्रोग्राम जो system performance को Control करने के लिए उपयोग किया जाता है
Ans. :   System Program

Q.-189:   प्रोग्राम जो चित्र, टेक्स्ट बनाने और उसे समाचार पत्र में व्यवस्थित करने के लिए उपयोग किया जाता है उसे वर्गीकृत किया जाता है
Ans. :   Desktop Publishing Package

Q.-190:   Microsoft Windows किस प्रकार का software है
Ans. :   Operating System Software

Q.-191:   Microsoft Word किस प्रकार का software है
Ans. :   Application Software

Q.-192:   SQL का पूरा नाम क्या है
Ans. :   Structured Query Language

Q.-193:   इंटरनेट का जनक कौन है ?
Ans. :   Vint Cerf

Q.-194:   शुरुआत में इन्टरनेट किसके द्वारा विकसित किया गया
Ans. :   ARPANET

Q.-195:   World Wide Web के आविष्कारक कौन है
Ans. :   Tim Berners Lee

Q.-196:   वेबसाइट के एड्रेस को क्या कहा जाता है
Ans. :   Domain (डोमेन )

Q.-197:   URL का पूरा नाम क्या है
Ans. :   Uniform Resource Locator

Q.-198:   IP address का पूरा नाम क्या है
Ans. :   Internet Protocol address

Q.-199:   TCP का पूरा नाम क्या है
Ans. :   Transmission Control Protocol

Q.-200:   NAT का पूरा नाम क्या है
Ans. :   Network Address Translator

Q.-201:   AI का फुल फॉर्म क्या है
Ans. :   Artificial Intelligence

Q.-202:   NOS का फुल फॉर्म क्या है
Ans. :   Network Operating System

Q.-203:   Google Chrome, Mozilla Firefox, Microsoft Edge, Safari Web Browser, Internet Explorer, Opera Browser ये सभी क्या है
Ans. :   Web Browser

Q.-204:   Internet पर मौजूद सर्वर को किस नाम से जाना जाता है
Ans. :   HOST

Q.-205:   एक कंप्यूटर यूजर इन्टरनेट की मदद से किसी दुसरे के कंप्यूटर से फाइल को ले सकता है यह प्रोसेस किसकी मदद से होती है
Ans. :   FTP (File Transfer Protocol)

Q.-206:   MIME का पूरा नाम क्या है
Ans. :   Multiple Internet Mail Extension

Q.-207:   कौन सा डोमेन Non-Profitable Organizations के लिए use होता है
Ans. :   .ORG

Q.-208:   Internet infrastructure और service providers के लिए कौन सा डोमेन Extention का उपयोग होता है
Ans. :   .net

Q.-209:   Internet का दूसरा नाम क्या है
Ans. :   Cyberspace

Q.-210:   IPv6 कितने बिट का होता है
Ans. :   128-bit

Q.-211:   सॉफ्टवेयर जो उपयोगकर्ता को वेबपेज देखने की अनुमति देता है उसे क्या कहा जाता है
Ans. :   Internet Browser

Q.-212:   निम्नलिखित में से कौन सी भाषा ब्राउज़र में एनिमेशन और गेम लिखने के लिए प्रयोग की जाती है?
Ans. :   Java

Q.-213:   इंटरनेट पर एक कंप्यूटर की पहचान किसके द्वारा की जाती है:
Ans. :   IP address

Q.-214:   एक वेबसाइट से दूसरी वेबसाइट पर जाना कहलाता है :
Ans. :   Browsing

Q.-215:   Login Name और Password के Verification को क्या कहा जाता है
Ans. :   Authentication

Q.-216:   इंटरनेट पर उपलब्ध सॉफ्टवेयर बग की फ्री अपडेट कहलाती है
Ans. :   Patch

Q.-217:   एक ईमेल पते में, उपयोगकर्ता नाम और डोमेन नाम को अलग करने के लिए उपयोग किया जाने वाला प्रतीक है
Ans. :   @

Q.-218:   एक शैक्षणिक संस्थान के डोमेन नाम में आम तौर पर
Ans. :   .edu होता है





Computer Online Test Series

Online Computer MCQ Test Series in Hindi
ऑनलाइन कंप्यूटर टेस्ट सीरीज









ITI-COPA Theory Notes

कंप्यूटर थ्योरी नोट्स
Computer Theory Notes





कंप्यूटर लर्निंग वीडियो ट्यूटोरियल्स
Computer Learning Video Tutorials


Computer Learning Video Tutorials

कोपा-गाइड सभी कंप्यूटर विषयों कंप्यूटर फंडामेंटल, ऑपरेटिंग सिस्टम, एमएस-ऑफिस, डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम, इंटरनेट और एचटीएमएल, जावा स्क्रिप्ट, प्रोग्रामिंग विथ वीबीए, अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर, टैली, इंटरनेट और ई कॉमर्स के वीडियो ट्यूटोरियल्स उपलब्ध कराता है। इन वीडियो को हिंदी भाषा में आसानी से समझ सकते हैं. यह हिंदी वीडियो ट्युटोरियल्स सभी के लिए नि:शुल्क हैं.




Tags- ITI COPA Practical VIVA Important Questions, Important Computer GK Questions. Computer Awareness One Liners in Hindi. 500+ Computer GK Que Hindi PDF.TOP 500 One Liner Computer Questions For SSC, Railway, RRB,UPSC and Govt exam. Computer Operator And Programming Assistant (COPA) Practical Question Paper. Computer Fundamental One Liner Question. Important Computer Questions in Hindi PDF. CBSE Computer Science Viva Questions with Answers. Basic Computer Viva Questions. Computer Fundamental Questions with Answers. Computer Basic Interview Question and Answers. Top 200 Most Asked Computer Questions and Answers