COPA

for, while, do while JavaScript examples

JavaScript Practical Examples <br> Using for, while, do while Loops

JavaScript Practical Examples
Using for, while, do while Loops


JavaScript Practicals while, do while, for loops

किसी भी प्रोग्राम में लूप के उपयोग से प्रोग्राम कोड को आवश्यकतानुसार रिपीट किया जा सकता है। यह प्रोग्रामिंग में समय की बचत एवं गलतियों को कम करने के लिए प्रयोग किया जाता है। जावास्क्रिप्ट में प्रयोग किए जाने वाले लूप स्टेटमेंट क्या हैं? उनका प्रयोग किस प्रकार किया जाता है। प्रमुख लूप कण्ट्रोल स्टेटमेंट जैसे while, do while एवं for loops का प्रयोग करने हेतु यह प्रैक्टिकल एक्सरसाइज उपयोगी होंगी।




जावास्क्रिप्ट लूप कण्ट्रोल स्टेटमेंट का प्रयोग


प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में लूप कण्ट्रोल (Loop Control) स्टेटमेंट का प्रयोग किसी भी प्रोग्राम के कोड को रिपीट करने के लिए किया जाता है.
किसी भी प्रोग्राम फ्लो में कोड को किस कंडीशन के आधार पर कितनी बार रिपीट कराना है, यह कार्य लूप कण्ट्रोल स्टेटमेंट द्वारा किया जाता है.
किसी भी प्रोग्राम में लूप के उपयोग से प्रोग्राम कोड को आवश्यकतानुसार रिपीट किया जा सकता है. यह प्रोग्रामिंग में समय की बचत एवं गलतियों को कम करने के लिए प्रयोग किया जाता है.
जावास्क्रिप्ट में कण्ट्रोल स्टेटमेंट किसी भी प्रोग्राम कोड को नियंत्रित करने के लिए प्रयोग किए जाते हैं.
जावास्क्रिप्ट में लूप कण्ट्रोल स्टेटमेंट निम्न हैं:
1- while लूप स्टेटमेंट
2- do...while लूप स्टेटमेंट
3- for लूप स्टेटमेंट

Ex 5.1 : JavaScript Program to Print Numbers 1-25 using while loop.


जावास्क्रिप्ट में while सबसे पहले कंडीशन चेक करता है यदि कंडीशन सही (true) होती है तब कण्ट्रोल लूप की बॉडी दिए गए स्टेटमेंट्स को रन करता है.
इसे निम्न उदाहरण द्वारा आसानी से समझा जा सकता है.

See the Pen by ITI COPA (@copaguide) on CodePen.



Ex 5.2 : JavaScript Program to Display Even Numbers 1-100 using while Loop.


उदाहरण :

See the Pen Ex5.2 by ITI COPA (@copaguide) on CodePen.



Ex 5.3 : JavaScript Program to Print Even Numbers 1-100 using do while Loop.


do...while लूप तब तक किसी कोड को रन कराता है जब तक दी गई कंडीशन गलत (false) नहीं हो जाती है.
do...While लूप को पोस्ट-टेस्टेड (post-tested) लूप भी कहते है क्योकि इसमें बॉडी के अंदर दिया गया स्टेटमेंट पहले एक्सीक्यूट होता है उसके बाद कंडीशन को टेस्ट किया जाता है. इसलिए do...While लूप कम से कम एक बार तो रन होता ही है.
उदाहरण :

See the Pen Ex5.3 by ITI COPA (@copaguide) on CodePen.



Ex 5.4 : JavaScript Program to Print Odd Numbers 1-100 using for Loop.


for लूप किसी लूप कण्ट्रोल स्टेटमेंट का सबसे कॉम्पैक्ट फॉर्म है. for लूप कण्ट्रोल स्टेटमेंट में कोई भी स्टेप उस समय तक रिपीट किया जाता है जब तक कि वह दी गई कंडीशन को पूरा ना कर ले, कंडीशन गलत (false) होने पर लूप कण्ट्रोल समाप्त हो जाता है.

See the Pen Ex5.4 by ITI COPA (@copaguide) on CodePen.



Ex 5.5 : JavaScript Program to find the Factorial using for Loop.


The Factorial is the product of an integer and all the integers below it it is denoted by the symbol for example Factorial of 4 is : 4 x 3 x 2 x 1 = 24.
उदाहरण :

See the Pen Ex5.5 by ITI COPA (@copaguide) on CodePen.



Ex 5.6 : JavaScript Program to Display the Pattern using an asterisk (*).


JavaScript Program to Display the following Pattern using an asterisk (*). *
**
***
****
*****

See the Pen Ex5.6 by ITI COPA (@copaguide) on CodePen.



Ex 5.7 : JavaScript Program to Display the Right Angle like Pattern.


JavaScript Program to Display Right Angle Pattern
1
2 3
4 5 6
7 8 9 10

See the Pen Ex5.7 by ITI COPA (@copaguide) on CodePen.



Ex 5.8 : JavaScript Program to Display Multiplication Table.




See the Pen Ex5.8 by ITI COPA (@copaguide) on CodePen.



Ex 5.9 : JavaScript Program to Display Prime Number.


प्राइम नंबर वे नंबर होते हैं जो केवल 1 से अथवा स्वयं से विभाजित होते हैं.
Prime numbers are the numbers that have only two factors, that are, 1 and the number itself.

See the Pen Ex5.9 by ITI COPA (@copaguide) on CodePen.



Ex 5.10 : JavaScript Program to check Palindrome Number.


पेलिन्ड्रोम नंबर वह नंबर होते हैं जो उल्टा (reverse) में लिखने पर भी एक समान दिखाई देते हैं.
A palindromic number is a number that remains the same when its digits are reversed. जैसे:
121, 12721, 680086...

See the Pen Ex5.10 by ITI COPA (@copaguide) on CodePen.


जावास्क्रिप्ट लूप कण्ट्रोल while, do while, for स्टेटमेंट हिंदी नोट्स

Tags - JavaScript Praticals Tutorials. JavaScript Introduction. JavaScript Learning Examples in Hindi. JavaScript Practical Exercise and Examples.JavaScript for, while, do while Loops Learning by Examples. Using JavaScript Loops with Examples. Learn JavaScript in Hindi. How do you write a loop in JavaScript? JavaScript Practical Exercise Hindi Notes. These JavaScript practical exercise and examples will assist you in learning JavaScript from basic to advanced. ITI-COPA Practicals Using Basic JavaScript Operators. Step by Step JavaScript Practical's ITI COPA NCVT NIMI Pattern.JavaScript Practicals Guide. Step by Step Learning HTML-JavaScript Programming. JavaScript Basics to Advance in Hindi. JavaScript Practical Guide for Computer Courses ITI-COPA, CCA, DCA, PGDCA, BCA and Competitive Examinations.

COPA-Guide also provides Computer Notes for Computer FundamentalOperating SystemMS-OfficeDatabase Management SystemInternet & HTMLJava ScriptVBAAccounting Software, TallyInternet and E commerce, Computer Networking , Employability Skills