JavaScript | Hindi Notes | Control Statement
JavaScript | Hindi Notes | Control Statement
जावास्क्रिप्ट कण्ट्रोल स्टेटमेंट का परिचय
जावास्क्रिप्ट कण्ट्रोल स्टेटमेंट का प्रयोग किसी भी प्रोग्राम को कण्ट्रोल करने के लिए किया जाता है. किसी भी प्रोग्राम फ्लो में किस स्टेटमेंट को किस कंडीशन के आधार पर एक्सीक्यूट कराना है अथवा कितनी बार एक्सीक्यूट कराना है यह कार्य कण्ट्रोल स्टेटमेंट द्वारा किया जाता है. जावास्क्रिप्ट में प्रयोग किए जाने वाले कण्ट्रोल स्टेटमेंट क्या हैं? उनका प्रयोग किस प्रकार किया जाता है। प्रमुख कण्ट्रोल स्टेटमेंट जैसे if, else, elseif आदि का वर्णन प्रस्तुत है। जावा स्क्रिप्ट कण्ट्रोल स्टेटमेंट क्या है? उनका प्रयोग किस प्रकार किया जाता है? जावास्क्रिप्ट में कण्ट्रोल स्टेटमेंट से सम्बंधित थ्योरी नोट्स हिंदी में उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
ये नोट्स आईटीआई Computer Operator and Programming Assistant (ITI-COPA) के छात्रों के साथ साथ अन्य कंप्यूटर कोर्स DCA, PGDCA , BCA एवं प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु उपयोगी होंगे.
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में कण्ट्रोल स्टेटमेंट का प्रयोग किसी भी प्रोग्राम को कण्ट्रोल करने के लिए किया जाता है. किसी भी प्रोग्राम फ्लो में किस स्टेटमेंट को किस कंडीशन के आधार पर एक्सीक्यूट कराना है अथवा कितनी बार एक्सीक्यूट कराना है यह कार्य कण्ट्रोल स्टेटमेंट द्वारा किया जाता है.
किसी भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में कण्ट्रोल स्टेटमेंट का प्रयोग किसी भी प्रोग्राम कोड में दी गई कंडीशन को चेक कर उसमें से किसी एक कंडीशन को सिलेक्ट कर प्रोग्राम कोड को रन करने के लिए किया जाता है.
कण्ट्रोल स्टेटमेंट किसी भी कंडीशन को इवैल्यूट (Evalute) या चेक करते हैं एवं उसके आधार पर निर्णय लेने के लिए प्रयोग किए जाते हैं.
जावास्क्रिप्ट में कण्ट्रोल स्टेटमेंट किसी भी प्रोग्राम कोड को नियंत्रित करने के लिए प्रयोग किए जाते हैं.
किसी भी प्रोग्राम में किसी कंडीशन के आधार पर निर्णय लेने के लिए कंडीशनल स्टेटमेंट का प्रयोग किया जाता है. किन्ही दो ऑप्शन में से कंडीशन के आधार पर एक ऑप्शन को सिलेक्ट करने के लिए यह आवश्यक होता है.
जावास्क्रिप्ट में मुख्य रूप से निम्न कंडीशनल स्टेटमेंट उपयोग किए जाते हैं.
1. If
2. Else
3. Else...If
जावास्क्रिप्ट प्रोग्रामिंग में if स्टेटमेंट का प्रयोग डिसिजन मेकिंग के लिए किया जाता है. यह किसी भी कंडीशन को चेक करके उसके अनुसार स्टेटमेंट को एक्सीक्यूट करने के लिए प्रयोग किया जाता है.
if स्टेटमेंट का उपयोग किसी दी गई कंडीशन को चेक करने के लिए किया जाता है. if स्टेटमेंट में ब्रैकेट्स (...) के अंदर दी गई कंडीशन को चेक किया जाता है.
यदि कंडीशन सही (True) होती है तो कोड को एक्सीक्यूट (execute) किया जाता है.
यदि कंडीशन गलत (False) होती है तो कोड को स्किप (skip) कर दिया जाता है.
if...else स्टेटमेंट में ऑप्शनल else का उपयोग किया जाता है.
if...else स्टेटमेंट में if कंडीशन (......) के अंदर दी गई कंडीशन को चेक किया जाता है.
यदि कंडीशन सही (True) होती है तो if कंडीशन के कोड को एक्सीक्यूट (execute) किया जाता है.
यदि कंडीशन गलत (False) होती है तो else कंडीशन के कोड को एक्सीक्यूट (execute) किया जाता है.
else... if का उपयोग मल्टीपल if कंडीशन के लिए किया जाता है, एक से अधिक कंडीशन को चेक करके उसके आधार पर निर्णय लेने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है.
इस स्टेटमेंट में सबसे पहले फर्स्ट कंडीशन को चेक किया जाता है, यदि यह true होती है तो यह उस कोड को एक्सीक्यूट करेगा, कंडीशन false होने पर यह नेक्स्ट कंडीशन को चेक करता है. इसी प्रकार यह आगे बढ़ता जाता है.
else... if स्टेटमेंट का प्रयोग दो से अधिक कंडीशन में से किसी एक कंडीशन के सही होने पर उससे सम्बन्धित कोड को एक्सीक्यूट (execute) करने के लिए प्रयोग किया जाता है.