माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में ग्राफ़िक्स का उपयोग | Using Graphics in Microsoft Word
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में ग्राफ़िक्स का उपयोग | Using Graphics in Microsoft Word
- 1 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड - ग्राफ़िक्स के प्रकार | Microsoft Word - Types of Graphics
- 2 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड - पिक्चर्स | Microsoft Word Using Pictures
- 3 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड - ऑनलाइन पिक्चर्स | Microsoft Word Using Online Pictures
- 4 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड - पिक्चर्स टूल्स द्वारा पिक्चर एडिट करना | Microsoft Word Edit Pictures Using Pictures Tools
- 5 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड - शेप्स | Microsoft Word Using Shapes
- 6 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड – स्मार्ट आर्ट | Microsoft Word Using Smart Art
- 7 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड – चार्ट्स | Microsoft Word Using Charts
- 8 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड – स्क्रीनशॉट | Microsoft Word Using Screenshots
- 9 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड – वर्ड आर्ट | Microsoft Word Using Word Art
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड - ग्राफ़िक्स के प्रकार | Microsoft Word - Types of Graphics
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेक्स्ट के साथ ग्राफ़िक्स को आसानी से सम्मिलित किया जा सकता है। किसी भी सामान्य डॉक्यूमेंट को ग्राफ़िक्स का उपयोग कर अधिक उपयोगी एवं आकर्षक बनाया जा सकता है।
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डॉक्यूमेंट में ग्राफ़िक्स के रूप में पिक्चर, शेप, स्मार्ट आर्ट, चार्ट, वर्ड आर्ट आदि का इस्तेमाल किया जाता है।
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इन्सर्ट (Insert) टैब के इलस्ट्रेशन्स (Illustrations) ऑप्शन द्वारा ग्राफ़िक्स को इन्सर्ट किया जा सकता है।
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इलस्ट्रेशन्स (Illustrations) ऑप्शन के अंतर्गत निम्न ग्राफ़िक्स को इन्सर्ट किया जा सकता है।
1- पिक्चर्स (Pictures)
2- ऑनलाइन पिक्चर (Online Pictures)
3- शेप्स (Shapes)
4- स्मार्टआर्ट (SmartArt)
5- चार्ट (Chart)
6- स्क्रीनशॉट (Screenshot)
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड - पिक्चर्स | Microsoft Word Using Pictures
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डॉक्यूमेंट में पिक्चर का प्रयोग इन्सर्ट टैब के इलस्ट्रेशन्स (Illustrations) ऑप्शन से पिक्चर्स (Pictures) बटन पर क्लिक करके किया जा सकता है।
पिक्चर्स (Pictures) बटन पर क्लिक करते ही इन्सर्ट पिक्चर्स (Insert Pictures) डायलॉग बॉक्स दिखाई देता है, डॉक्यूमेंट के पिक्चर्स (Pictures) फोल्डर पर क्लिक करके अथवा जिस फोल्डर से पिक्चर्स इन्सर्ट किया जाना है उससे पिक्चर को सिलेक्ट किया जा सकता है।
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड सभी पॉपुलर पिक्चर फॉर्मेट जैसे – .bmp, .jpg, .gif, .png, .tif फॉर्मेट को सपोर्ट करता है। इनमें से किसी भी फॉर्मेट की पिक्चर को डॉक्यूमेंट में इन्सर्ट किया जा सकता है।
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड - ऑनलाइन पिक्चर्स | Microsoft Word Using Online Pictures
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इन्टरनेट द्वारा भी इमेज इन्सर्ट की जा सकती है, इसके लिए ऑनलाइन पिक्चर्स (Online Pictures) बटन पर क्लिक करते हैं। यहाँ इन्सर्ट पिक्चर्स (Insert Pictures) डायलॉग बॉक्स दिखाई देता है जिसमें माइक्रोसॉफ्ट के सर्च इंजन बिंग (Bing) इमेज सर्च बॉक्स में कीवर्ड टाइप कर किसी भी इमेज को सर्च किया जा सकता है।
सर्च इंजन बिंग (Bing) द्वारा सर्च की गई इमेज को सिलेक्ट कर इन्सर्ट बटन से क्लिक कर डॉक्यूमेंट में इन्सर्ट किया जा सकता है।
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड - पिक्चर्स टूल्स द्वारा पिक्चर एडिट करना | Microsoft Word Edit Pictures Using Pictures Tools
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इन्सर्ट की गई इमेज को आसानी से एडिट करने एवं इफेक्ट्स देने के पिक्चर्स टूल्स का उपयोग किया जाता है।
इन टूल्स के द्वारा इमेज एडिटिंग के ऑप्शन माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में उपलब्ध हैं। डॉक्यूमेंट में जैसे ही किसी ग्राफ़िक्स ऑब्जेक्ट को सिलेक्ट किया जाता है, तो पिक्चर्स टूल्स रिबन पर दिखाई देने लगता है।
पिक्चर्स टूल्स के फॉर्मेट टैब द्वारा किसी भी ग्राफ़िक्स ऑब्जेक्ट को आसानी से एडिट किया जा सकता है।
इस टैब में मुख्य रूप से 4 ऑप्शन दिए गए हैं:
1- एडजस्ट (Adjust)
2- पिक्चर्स स्टाइल (Pictures Style)
3- अरेंज (Arrange)
4- साइज़ (Size)
इन ऑप्शन का प्रयोग कर ग्राफ़िक्स को आवश्यकतानुसार परिवर्तित किया जा सकता है।
पिक्चर्स टूल्स एडजस्ट (Adjust) ऑप्शन
एडजस्ट (Adjust) कमांड ग्रुप द्वारा किसी भी ग्राफ़िक ऑब्जेक्ट में रिमूव बेकग्राउंड द्वारा इमेज का बेकग्राउंड हटाना, करेक्शन द्वारा ब्राइटनेस, कंट्रास्ट सेटिंग, कलर द्वारा कलर एडजस्टमेंट एवं आर्टिस्टिक इफेक्ट्स द्वारा विभिन्न इफेक्ट्स दिए जा सकते हैं।
सम्बंधित कमांड बटन पर क्लिक करके इमेज इफेक्ट दिए जा सकते हैं।
यदि एप्लाई किए गए इफेक्ट्स को हटाना है तो रिसेट पिक्चर पर क्लिक किया जा सकता है।
पिक्चर्स टूल्स पिक्चर्स स्टाइल (Pictures Style) ऑप्शन
पिक्चर्स स्टाइल (Pictures Style) कमांड ग्रुप किसी भी ग्राफ़िक्स ऑब्जेक्ट को पहले से निर्धारित स्टाइल्स में परिवर्तित करने के लिए प्रयोग किया जाता है। इन स्टाइल्स द्वारा पिक्चर्स में विभिन्न इफेक्ट्स एवं बॉर्डर्स का प्रयोग किया जा सकता है।
पिक्चर बॉर्डर कमांड एवं पिक्चर इफेक्ट्स कमांड्स द्वारा इन्हें सुविधानुसार परिवर्तित भी किया जा सकता है।
पिक्चर्स टूल्स अरेंज (Arrange) ऑप्शन
अरेंज (Arrange) कमांड ग्रुप किसी भी ग्राफ़िक्स ऑब्जेक्ट को डॉक्यूमेंट में किस तरह अरेंज करना है, इस हेतु कमांड बटन दिए गए हैं। इस ग्रुप द्वारा मुख्य रूप से इमेज की डॉक्यूमेंट में पोजीशन एवं टेक्स्ट रैप को सिलेक्ट किया जाता है।
पोजीशन (Position) : पोजीशन कमांड किसी भी ग्राफ़िक ऑब्जेक्ट की टेक्स्ट के साथ रिलेटिव पोजीशन के लिए प्रयोग किया जाता है।
इसके द्वारा किसी भी ऑब्जेक्ट को टॉप लेफ्ट, टॉप सेंटर, टॉप राईट, सेंटर लेफ्ट, सेंटर, सेंटर राईट, बॉटम लेफ्ट, बॉटम सेंटर एवं बॉटम राईट पोजीशन में रखा जा सकता है।
रैप टेक्स्ट (Wrap Text) : यह ऑप्शन टेक्स्ट रैप के लिए प्रयुक्त किया जाता है। डॉक्यूमेंट में टेक्स्ट किसी ऑब्जेक्ट के साथ किस तरह से एलाइन होगा यह इस ऑप्शन के द्वारा सिलेक्ट किया जा सकता है।
अरेंज (Arrange) कमांड ग्रुप में ब्रिंग फॉरवर्ड एवं सेंट बैकवर्ड बटन द्वारा एक से अधिक इमेज में सिलेक्ट की गई इमेज को आगे अथवा पीछे रखे जाने हेतु प्रयोग किया जाता है।
पिक्चर्स टूल्स साइज़ (Size) ऑप्शन
साइज़ (Size) कमांड ग्रुप किसी भी ग्राफ़िक्स ऑब्जेक्ट के साइज़ को बदला जा सकता है। इसके लिए हाइट एवं विड्थ ऑप्शन का प्रयोग किया जाता है।
क्रॉप (Crop) : क्रॉप (Crop) बटन का प्रयोग किसी भी पिक्चर को क्रॉप करने हेतु किया जाता है। क्रॉप बटन पर क्लिक करके साइजिंग बटन द्वारा इमेज को क्रॉप किया जा सकता है। किसी शेप में क्रॉप करने के लिए क्रॉप टू शेप (Crop to Shape) एवं एस्पेक्ट रेशियो (Aspect Ratio) का प्रयोग निर्धारित रेशियो जैसे 1:1, 2:3, 4:6 आदि में क्रॉप करने के लिए किया जाता है।
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड - शेप्स | Microsoft Word Using Shapes
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में पहले से बने हुए शेप्स को सीधे ही प्रयोग किया जा सकता है, एवं उनके उपयोग से विभिन्न ड्राइंग बनाई जा सकती हैं। इन शेप्स में कॉलआउट, बॉक्स, स्टार्स, एरो, कनेक्टर्स का उपयोग और अन्य आकार बनाने के लिए कर सकते हैं।
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डॉक्यूमेंट में शेप्स का प्रयोग इनसर्ट टैब के इलस्ट्रेशन्स (Illustrations) ऑप्शन से शेप्स (Shapes) बटन पर क्लिक करके किया जा सकता है।
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इन्सर्ट किए गए शेप्स को आसानी से एडिट करने एवं इफेक्ट्स देने के ड्राइंग टूल्स का उपयोग किया जाता है।
ड्राइंग टूल्स के फॉर्मेट टैब द्वारा किसी भी शेप्स को आसानी से एडिट किया जा सकता है।
इस टैब में मुख्य रूप से 6 ऑप्शन दिए गए हैं:
1- इन्सर्ट शेप्स (Adjust)
2- शेप्स स्टाइल्स (Pictures Styles)
3- वर्ड आर्ट स्टाइल्स (Pictures Styles)
4- टेक्स्ट (Text)
5- अरेंज (Arrange)
6- साइज़ (Size)
पिक्चर्स टूल्स की तरह ही इन ऑप्शन का प्रयोग किया जाता है।
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड – स्मार्ट आर्ट | Microsoft Word Using Smart Art
स्मार्ट आर्ट ऐसा ग्राफिकल टूल है जिसका उपयोग मुख्य रूप से आर्गेनाईजेशन चार्ट, प्रोसेस फ्लो डायग्राम, मल्टी डायमेंशनल लिस्ट, मैट्रिक्स लिस्ट आदि बनाने के लिए किया जाता है।
स्मार्ट आर्ट विभिन्न प्रकार जानकारियों को ग्राफिकली प्रस्तुत करने के लिए रेडीमेड बॉक्स स्ट्रक्चर उपलब्ध कराता है, जिसमें टेक्स्ट इनपुट कर ग्राफ़िक आर्ट तैयार किये जा सकते हैं।
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इन्सर्ट किए गए स्मार्ट आर्ट को आसानी से एडिट करने एवं इफेक्ट्स देने के स्मार्ट आर्ट टूल्स का उपयोग किया जाता है। इसमें डिजाईन एवं फॉर्मेट टैब की सहायता से स्मार्ट आर्ट को आसानी से परिवर्तित किया जा सकता है।
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड – चार्ट्स | Microsoft Word Using Charts
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डॉक्यूमेंट में पिक्चर, ड्राइंग, स्मार्टआर्ट ऑब्जेक्ट के अलावा चार्ट्स का प्रयोग भी आसानी से किया जा सकता है। चार्ट्स किसी भी न्यूमेरिकल इनफार्मेशन को विजुअली प्रदर्शित करने सहायता प्रदान करते हैं। माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में बार चार्ट, लाइन चार्ट, पाई चार्ट आदि को आसानी से इन्सर्ट किया जा सकता है।माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डॉक्यूमेंट में चार्ट्स का प्रयोग इनसर्ट टैब के इलस्ट्रेशन्स (Illustrations) ऑप्शन से चार्ट्स (Charts) बटन पर क्लिक करके किया जा सकता है।
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इन्सर्ट किए गए चार्ट्स को आसानी से एडिट करने एवं इफेक्ट्स देने के चार्ट टूल्स का उपयोग किया जाता है।
इन्सर्ट किए गए चार्ट को सिलेक्ट करते ही चार्ट टूल्स रिबन पर दिखाई देता है, इसमें डिजाईन एवं फॉर्मेट टैब की सहायता से चार्ट्स को आसानी से परिवर्तित किया जा सकता है।
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड – स्क्रीनशॉट | Microsoft Word Using Screenshots
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में ग्राफ़िक्स के रूप में स्क्रीनशॉट को आसानी से प्रयोग किया जा सकता है.
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डॉक्यूमेंट में स्क्रीनशॉट का प्रयोग इनसर्ट टैब के इलस्ट्रेशन्स (Illustrations) ऑप्शन से स्क्रीनशॉट (Screenshots) बटन पर क्लिक करके किया जा सकता है।
स्क्रीनशॉट विंडोज में ओपन सभी विंडोज को प्रदर्शित करता है, इनमें से किसी भी स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है।
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इन्सर्ट किए गए स्क्रीनशॉट को आसानी से एडिट करने एवं इफेक्ट्स देने के पिक्चर्स टूल्स का उपयोग किया जाता है।
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड – वर्ड आर्ट का प्रयोग | Microsoft Word Using Word Art
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेक्स्ट को विभिन्न इफेक्ट्स के लिए वर्ड-आर्ट (Word Art) का प्रयोग किया जाता है। वर्ड-आर्ट (Word Art) के द्वारा टेक्स्ट को विभिन्न इफ़ेक्ट जैसे शैडो, आउटलाइन, ग्रेडिएंट, 3-D इफेक्ट्स आदि दिए जा सकते हैं।
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डॉक्यूमेंट में वर्ड-आर्ट (Word Art) का प्रयोग इनसर्ट टैब के टेक्स्ट (Text) ऑप्शन से वर्ड-आर्ट (Word Art) बटन पर क्लिक करके किया जा सकता है।
इन्सर्ट किए गए वर्ड-आर्ट को सिलेक्ट करके ड्राइंग टूल्स के फॉर्मेट टैब की सहायता से आसानी से परिवर्तित किया जा सकता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम हिंदी नोट्स
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस हिंदी नोट्स
Tags - How to use MS Word? MS-Word - Using Graphics. Graphics Options in MS-Word.Edit WordArt using Drawing Tools in MS-Word Hindi Notes. How to use Drawing Tools to edit WordArt in MS-Word. Using Graphics in Microsoft Word. Microsoft Word Using Pictures. Microsoft Word Using Online Pictures. Microsoft Word Edit Pictures Using Pictures Tools. Microsoft Word Using Shapes.Microsoft Word Using Smart Art. Microsoft Word Using Charts. Microsoft Word Using Screenshots. Microsoft Word Using Word Art. How to use Drawing Tools to edit WordArt in MS-Word? Create a SmartArt graphic, Tips and Tricks to insert graphics in MS word, Use Graphics in Word 2016, Microsoft Word Insert Graphics, Learn to use Graphics in MS-Word.
MS Word क्या है और कैसे सीखे - हिंदी नोट्स, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड क्या है? माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में ग्राफ़िक्स का उपयोग. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में पिक्चर्स, ऑनलाइन पिक्चर्स, शेप्स, स्मार्ट आर्ट, चार्ट्स, स्क्रीनशॉट एवं वर्ड आर्ट का प्रयोग. स्मार्टआर्ट ग्राफ़िक्स का प्रयोग कैसे करें, एमएस वर्ड में पिक्चर कैसे एडिट करें,
|| Theory ||
Practicals
|| Video Tutorials
|| Online Test Series ||