कंप्यूटर आउटपुट उपकरण
Computer Output Devices
आउटपुट डिवाइस (Output Device) कम्प्यूटर व इसके प्रयोगकर्ता (User) के बीच संचार का माध्यम होते हैं। ये डिवाइस आउटपुट को स्क्रीन या प्रिंटर पर प्रस्तुत करने के लिए प्रयोग की जाती हैं। आउटपुट साॅफ्ट काँपी के रूप में कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देते हैं, हार्ड कांपी के रूप में किसी पेपर पर प्रिंट के रूप में एवं कंप्यूटर स्पीकर द्वारा आवाज के रूप में हो सकता है। इस वीडियो ट्युटोरियल में आउटपुट डिवाइस को समझने का प्रयास करेंगे.