कंप्यूटर मेमोरी | प्राइमरी मेमोरी
Computer Memory | Primary Memory
कंप्यूटर मेमोरी से तात्पर्य उन सभी विभिन्न प्रकार के डेटा स्टोरेज माध्यम जैसे कि रैम, रोम और फ्लैश मेमोरी से है जिसका उपयोग कंप्यूटर कर सकता है। कंप्यूटर मेमोरी दो प्रकार की होती है- प्राथमिक मेमोरी (रैम और रोम) और सेकेंडरी मेमोरी (हार्ड ड्राइव, सीडी, आदि)। प्राथमिक मेमोरी (Primary Memory) को आंतरिक मेमोरी भी कहा जाता है जबकि सेकेंडरी मेमोरी को बैकअप मेमोरी या सहायक मेमोरी के रूप में भी जाना जाता है। प्राइमरी मेमोरी डेटा को सीधे प्रोसेसिंग यूनिट द्वारा एक्सेस किया जाता है जबकि सेकेंडरी मेमोरी डेटा को प्रोसेसर द्वारा सीधे एक्सेस नहीं किया जा सकता है। इस वीडियो में कंप्यूटर मेमोरी को समझाने का प्रयास किया गया है।
|| Theory ||
Practicals || Video Tutorials || Online Test Seris ||