Computer Fundamentals | Input Device
कम्प्यूटर में प्रयोग किए जाने वाले के विभिन्न इनपुट डिवाइस
कम्प्यूटर्स के इनपुट डिवाइस | Input Device in Computers
- 1- इनपुट डिवाइस क्या हैं? | What are Input Device?
- 2- की-बोर्ड | Keyboard
- 3- माउस | Mouse
- 4- जॉयस्टिक | Joystick
- 5- ट्रैकबॉल | Trackball
- 6- लाइटपेन | Lightpen
- 7- टच स्क्रीन | TouchScreen
- 8- बार कोड रीडर | Bar Code Reader
- 9- स्कैनर | Scanner
- 10- ऑप्टिकल मार्क रीडर | Optical Mark Reader
- 11- ऑप्टिकल करेक्टर रिकॉगनीशन | Optical Character Recognition
- 12- मैग्नेटिक इंक करेक्टर रिकॉगनीशन | Magnetic Ink Character Recognition
- 13- माइक्रोफोन | Microphone
- 14- वेबकेम | WebCam
इनपुट डिवाइस क्या हैं? | What are Input Device?
इनपुट डिवाइस (Input Device) वे डिवाइस होते हैं जिनके द्वारा हम अपने डाटा या निर्देशों को कंप्यूटर में इनपुट करा सकते हैं। कंप्यूटर में कई तरह के इनपुट डिवाइस उपयोग किए जाते हैं। ये डिवाइस कंप्यूटर को निर्देश देने एवं डाटा प्रविष्टि के लिए प्रयोग किए जाते हैं। इनपुट डिवाइस कई प्रकार के होते हैं तथा सभी इनपुट डिवाइस किसी विशिष्ट उद्देश्य के लिए उपयोगी होते हैं। जैसे टाइपिंग के लिये हमारे पास की-बोर्ड (Keyboard) होते
हैं - जो हमारे निर्देशों को टाइप करते हैं। इसी प्रकार माउस पोइंटिंग डिवाइस है जिसके द्वारा किसी ऑब्जेक्ट पर क्लिक करके निर्देश दिए जाते हैं।
“इनपुट डिवाइस वे डिवाइस हैं जो हमारे निर्देशों या आदेशों को कंप्यूटर के मष्तिष्क, सी.पी.यू. (C.P.U.) तक पहुचाते हैं।”
इनपुट डिवाइस के प्रकार | Types of Input Device?
इनपुट डिवाइस कई प्रकार के होते हैं, सामान्यतः प्रयोग में लाए जाने वाले इनपुट डिवाइस निम्न हैं –
⇨ Keyboard
⇨ Bar Code Reader
⇨ Mouse
⇨ Optical Mark Reader
⇨ Joystick
⇨ Optical Character Recognition
⇨ Trackball
⇨ Scanner
⇨ Lightpen
⇨ Magnetic Ink Character Recognition
⇨ TouchScreen
⇨ Microphone and WebCam
की-बोर्ड | Keyboard
की-बोर्ड कंप्यूटर का एक पेरिफेरल है जो आंशिक रूप से टाइपराइटर के की-बोर्ड की भांति होता हैं। की-बोर्ड को टेक्स्ट तथा कैरेक्टर इनपुट करने के लिये डिजाइन किया गया हैं। भौतिक रूप से कंप्यूटर का की-बोर्ड आयताकार होता हैं। की-बोर्ड सबसे सामान्य इनपुट उपकरण है। की-बोर्ड के कई प्रकार उपलब्ध हैं। सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला की-बोर्ड QWERTY कीबोर्ड है। की-बोर्ड में लगभग 108 Keys होती हैं। >
की-बोर्ड में कई प्रकार की कुंजियाँ (Keys) होती हैं, जैसे- अक्षर (Alphabet), नंबर (Number), चिन्ह (Symbol), फंक्शन की (Function
Key),ऍरो की (Arrow Key) व कुछ विशेष प्रकार की Keys भी होती हैं। की-बोर्ड की
संरचना के आधार पर इनको छ: भागो में बाँट सकते है-
1. एल्फानुमेरिक की (Alphanumeric Keys)
2. न्यूमेरिक की (Numeric Keys)
3. फंक्शन कीज (Function Keys)
4. विशिष्ट उददेशीय की (Special
Purpose Keys)
5. मॉडिफायर की (Modifier Keys)
6. नेविगेशन की (Navigation Keys)
एल्फानुमेरिक की (Alphanumeric Keys)
एल्फान्यूमेरिक Keys की-बोर्ड
के केन्द्र में स्थित होती हैं। एल्फान्यूमेरिक Keys में Alphabets (A-Z), Number (0-9), Symbol (@, #, $, %, ^,
*, &, +, !, = ), होते हैं। इसमें अंको, चिन्हों, तथा वर्णमाला के अतिरिक्त चार
कुंजियाँ Tab, Caps, Backspace तथा Enter कुछ विशिष्ट कार्यों के लिये होती हैं।
न्यूमेरिक की-पैड (Numeric Keypad)
न्यूमेरिक की-पैड ( Numeric Keypad) में
लगभग 17 कुंजियाँ होती हैं। जिनमे 0-9 तक के अंक, गणितीय ऑपरेटर (Mathematic
operators) जैसे- +, -. *, / तथा Enter
key होती हैं ।
फंक्शन की (Function Keys)
की-बोर्ड के सबसे ऊपर संभवतः ये 12 फंक्शन
कुंजियाँ होती हैं। जो F1, F2……..F12 तक होती हैं।
ये की (Keys) निर्देशों को शॉर्ट-कट के रूप में प्रयोग
करने में सहायक होती हैं। इन Keys के कार्य
सॉफ्टवेयर के अनुरूप बदलते रहते हैं।
विशिष्ट उद्देशीय की (Special Purpose Keys)
ये की ( Key) कुछ विशेष कार्यों को करने
के लिये प्रयोग की जाती है। जैसे- Sleep, Power, Volume, Start,
Shortcut, Esc, Tab, Insert, Delete, इत्यादि। ये कुंजियाँ नये
ऑपरेटिंग सिस्टम के कुछ विशेष कार्यों के अनुरूप होती हैं।
मॉडिफायर कुंजियाँ (Modifier Keys)
इसमें तीन कुंजियाँ होती हैं , जिनके नाम SHIFT,
ALT, CTRL हैं। इनको अकेला दबाने पर कोई खास प्रयोग नहीं होता
हैं, परन्तु जब अन्य किसी की (Key) के साथ इनका प्रयोग होता हैं तो ये उन कुंजियो के इनपुट को बदल देती हैं।
इसलिए ये मॉडिफायर की (Key) कहलाती हैं।
नेविगेशन की (Navigation Keys)
ये चार प्रकार की Keys होती
हैं UP, DOWN, LEFT तथा RIGHT। इनको कर्सर की भी कहा जाता है, इनका प्रयोग
कर्सर को स्क्रीन पर मूव कराने के लिए किया जाता है। इसके अलावा Home,
End, PageUP, PageDown की भी होती हैं जो कर्सर की के ऊपर
स्थित होती हैं इनका उपयोग भी डॉक्यूमेंट में कर्सर मूवमेंट के लिए किया जाता है।
माउस | Mouse
वर्तमान समय में माउस सर्वाधिक प्रचलित पोइंटिंग डिवाइस है, जिसका प्रयोग ग्राफिक्स (Graphics) बनाने के साथ साथ किसी बटन (Button) या मेन्यू (Menu) पर क्लिक करने के लिये किया जाता है। इसकी सहायता से हम की-बोर्ड का प्रयोग किये बिना अपने पी.सी. को नियंत्रित कर सकता है ।
इसका उपयोग प्वाइंटर की तरह किया जाता
है। इसके द्वारा विभिन्न कार्य किए जा सकते हैं जैसे कि मेन्यू कमांड का चयन करना , आइकन को
स्थानांतरित करना, विंडोज़ के आकार में परिवर्तन लाना, प्रोग्राम प्रारंभ करना और विकल्पों का चयन करना।
आजकल सभी विंडोज़-आधारित एप्लिकेशनस
माउस के साथ कार्य करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। कठिनता से याद रखे जाने वाले
की-कॉम्बिनेशन
(key-combinations) को आसान ‘प्वांइट
एवं क्लिक’ (point and click) करने के लिए माउस का
उपयोग किया जाता है।
माउस में दो बटन तथा एक व्हील होता है
जिनकी सहायता से कंप्यूटर को निर्देश दिये जाते है। माउस को हिलाने पर स्क्रीन पर Pointer Move करता है। माउस के व्हील का प्रयोग स्क्रीन को स्क्रॉल करने के लिए किया
जाता है।
माउस के कार्य:-
· क्लिकिंग (Clicking)
· डबल क्लिकिंग (Double Clicking)
· दायाँ क्लिकिंग (Right Clicking)
· ड्रैगिंग (Dragging)
· स्क्रोलिंग (Scrolling)
जॉयस्टिक | Joystick
जॉयस्टिक मुख्य रूप से कंप्यूटर पर गेम्स अथवा वीडियोगेम्स खेलने के काम आने वाला इनपुट डिवाइस (Input Device) है। वैसे तो कंप्यूटर
के गेम्स की-बोर्ड द्वारा खेले जा सकते है परन्तु कुछ गेम्स को सुविधाजनक रूप से
खेलने के लिए जॉयस्टिक का प्रयोग किया जाता है। विभिन्न गेम्स की आवश्यकतानुसार
जॉय स्टिक भी अलग अलग प्रकार के उपयोग किए जाते हैं।
ट्रैकबॉल भी एक पोइंटिंग डिवाइस है जो माउस की तरह ही कार्य करती है। इसमें गेंद माउस की तरह नीचे ना होते हुए ऊपर की तरफ होती है तथा कुछ बटन होते है। सामान्यतः पकड़ते समय गेंद पर आपका अंगूठा होता
है तथा आपकी उंगलियों उसके बटन पर होती है। स्क्रीन पर पॉइंटर (Pointer) को घुमाने के लिये गेंद को घुमाया जाता है।
ट्रैकबॉल ट्रैकबॉल | Trackball
लाइटपेन | Lightpen
लाइट पेन (Light Pen) का प्रयोग कंप्यूटर स्क्रीन पर कोई चित्र या ग्राफिक्स बनाने में किया
जाता है। लाइट पेन एक लाइट सेंसिटिव पेन होता है। अतः लाइट पेन का प्रयोग ऑब्जेक्ट
के चयन के लिये होता है। लाइट पेन की सहायता से बनाया गया कोई भी ग्राफिक्स
कंप्यूटर पर संग्रहित किया जा सकता है तथा आवश्यकतानुसार इसमें सुधार किया जा सकता
है । वर्तमान में इसका उपयोग मोबाइल फ़ोन में स्टाइलस के रूप में भी किया जाता है।
टच स्क्रीन (Touch Screen) एक इनपुट डिवाइस है। यह एक डिस्प्ले
स्क्रीन होती है, जिसकी सहायता से स्क्रीन पर टच करके
मेन्यू या किसी ऑब्जेक्ट का चयन किया जा सकता है। किसी User को कंप्यूटर की बहुत अधिक जानकारी न हो तो भी इसे सरलता से प्रयोग किया जा
सकता है । टच स्क्रीन (Touch Screen) का प्रयोग आजकल रेलवे स्टेशन, एअरपोर्ट, अस्पताल, शोपिंग मॉल, ए.टी.ऍम. इत्यादि में होने लगा है। टचस्क्रीन | TouchScreen
बार कोड रीडर | Bar Code Reader
बार-कोड रीडर ( Barcode Reader) का प्रयोग किसी भी प्रोडक्ट के ऊपर छपे हुए बार कोड को पढ़ने के लिये किया
जाता है। किसी प्रोडक्ट की जानकारी उस बार कोड के द्वारा प्राप्त की जा सकती है।
बार-कोड रीडर (Bar code reader) के द्वारा उत्पाद की
कीमत तथा उससे सम्बंधित दूसरी सूचनाओ को प्राप्त किया जा सकता हैं।
स्केनर (Scanner) एक इनपुट डिवाइस है जिससे कंप्यूटर में किसी भी आकृति या टेक्स्ट को सीधे
कम्प्यूटर में सेव करने किया जा सकता है। इसका मुख्य लाभ यह है कि किसी भी इमेज
अथवा टेक्स्ट को डिजिटल फॉर्म में सेव किया जा सकता है। को सूचना टाइप नहीं करनी
पड़ती हैं।
इमेज स्कैनर इमेज को एक
इलेक्ट्रॉनिक रूप में परिवर्तित करता है जिसे कम्प्यूटर की मेमोरी में संग्रहित किया जा
सकता है और एक सॉफ्टवेयर की सहायता से उसमें बदलाव किया जा सकता है। स्कैनर का एक
अन्य उपयोग ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्नीशन (ओ.सी.आर.) है जिसके
द्वारा टाइप किए हुए या मुद्रित ( स्कैनर दो प्रकार के होते
हैं - हैण्ड हेल्ड स्कैनर एवं फ्लैटबेड स्कैनर। हैण्ड हेल्ड स्कैनर का प्रयोग इमेज
के ऊपर स्क्रॉल करके किया जाता है जबकि फ्लैटबेड स्कैनर में इमेज को स्कैनर के
अन्दर ग्लास पर रख कर स्कैन किया जाता है। ओ.एम.आर. ( स्कैनर | Scanner
ऑप्टिकल मार्क रीडर | Optical Mark Reader (O.M.R.)
ऑप्टिकल करेक्टर रिकॉगनीशन | Optical Character Recognition (O.C.R.)
ऑप्टिकल कैरेक्टर रेकोग्निशन
(Optical Character
Recognition) अथवा ओ.सी.आर.(OCR) एक
ऐसी तकनीक है, जिसका प्रयोग किसी विशेष प्रकार के चिन्ह, अक्षर, या नंबर को पढ़ने के लिये किया जाता है।
इन कैरेक्टर को ओ सी आर द्वारा पढ़ा जा सकता हैं।
ओ.सी.आर (OCR)डिवाइस विभिन्न हुए कैरेक्टर्स को पहचान कर पढ़ लेता हैं। ओ.सी.आर (OCR) के फॉण्ट कंप्यूटर में संग्रहित रहते है, जिन्हें
ओ.सी.आर. (OCR) स्टैंडर्ड कहते हैं।
वर्तमान में ओ.सी.आर.
सॉफ्टवेयर के द्वारा किसी भी स्कैन टेक्स्ट को रीड या सेव कर उसमें परिवर्तन किया
जा सकता है।
मैग्नेटिक इंक करेक्टर रिकॉगनीशन | Magnetic Ink Character Recognition (M.I.C.R.)
मैग्नेटिक इंक
कैरेक्टर रिकोग्निशन ( Magnetic Ink Character Recognition) व्यापक रूप
से बैंकिंग में प्रयोग होता है, जहाँ चेकों को चेक किया
जाना होता है। इसे संक्षेप में एम.आई.सी.आर. (MICR) कहाँ
जाता हैं। एम.आई.सी.आर (MICR) का प्रयोग चुम्बकीय
स्याही (Megnatic Ink) से छपे कैरेक्टर को पढ़ने के लिये
किया जाता हैं। यह मशीन तेज व स्वचलित होती हैं साथ ही इसमें ग़लतियाँ होने की
सम्भावना बहुत कम होती है।
माइक्रोफोन | Microphone
माइक्रोफोन कंप्यूटर
उपयोगकर्ताओं को अपने कंप्यूटर में ऑडियो इनपुट करने की अनुमति
देता है। क्योंकि एक माइक्रोफोन एक कंप्यूटर को सूचना भेजता है, इसे एक इनपुट डिवाइस माना जाता है। उदाहरण के लिए, जब एक माइक्रोफोन एक आवाज रिकॉर्ड करता है, तो
ऑडियो कंप्यूटर को भेजा जाता है और कंप्यूटर की हार्ड ड्राइव पर संग्रहीत होता है।
एक बार रिकॉर्डिंग को ऑडियो फ़ाइल के रूप में संग्रहीत करने के बाद, इसे चलाया, संपादित और शेयर किया जा सकता है।
वेब कैम | Web Cam
वेब कैमरा शब्द
"वेब" और "वीडियो कैमरा" से मिलकर बना है। वेबकैम का मुख्य उद्देश्य इन्टरनेट पर
वीडियो प्रसारित करना है। वेबकैम आमतौर पर छोटे कैमरे होते हैं जो कंप्यूटर के
मॉनिटर पर लगाए जाते हैं, अधिकांश वेबकैम यूएसबी के माध्यम से कंप्यूटर से कनेक्ट किए
जाते हैं। लैपटॉप अथवा आल इन वन कंप्यूटर में वेब-कैम लगे हुए होते हैं। वेबकैम उपयोगकर्ता
को ऑनलाइन मीटिंग, वीडियो रिकॉर्ड करने या वेब पर वीडियो स्ट्रीम करने की अनुमति
देता है।
Video Tutorials | Input Devices
Check Your Progress | Online MCQ Test | Input Output Device
Online Mock Test | Topicwise Test in Hindi
Computer Fundamentals MCQ Test
Computer Fundamentals-01Computer Fundamentals-02
Computer Fundamentals-03
Computer Fundamentals-04
Computer Fundamentals-05
Computer Fundamentals-06
Computer Fundamentals-07
Computer Fundamentals-08
Computer Fundamentals-09
Computer Fundamentals-10
DBMS / SQL MCQ Test
DBMS SQL Test-01DBMS SQL Testt - 02
DBMS SQL Test-03
DBMS SQL Test-04
DBMS SQL Test-05
DBMS SQL Test-06
DBMS Access Test-01
DBMS Access Test-02
DBMS Access Test-03
DBMS Access Test-04
Computer Hindi Notes | Learn Computer in Hindi
Computer Fundamentals in Hindi
कंप्यूटर का सामान्य परिचयकम्प्यूटर फंडामेंटल्स
कम्प्यूटर का इतिहास एवं जनरेशन
कम्प्यूटर का वर्गीकरण
कंप्यूटर के इनपुट डिवाइस
कंप्यूटर के आउटपुट डिवाइस
कम्प्यूटर मेमोरी का परिचय
कैश मेमोरी क्या है?
सेकेंडरी मेमोरी
कंप्यूटर हार्डवेयर पार्ट्स
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के प्रकार
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
डेटा कम्युनिकेशन एवं नेटवर्किंग
नेटवर्क एवं नेटवर्क टोपोलॉजी
ऑपरेटिंग सिस्टम | DOS, Windows
ऑपरेटिंग सिस्टम का परिचयऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार
विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम
विंडोज कंपोनेंट्स
विंडोज एक्सेसरीज
विंडोज सिस्टम टूल्स,
विंडोज नोटपैड,
विंडोज वर्डपैड,
विंडोज शॉर्टकट की (Shortcut Keys)
डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम,
DOS कमांड्स Overview,
Disk Operating System
UNIX Operating System
Linux Operating System
MS- Office Hindi Notes
ऑफिस सॉफ्टवेयर पैकेज का परिचयवर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड रिबन एवं टैब्स का प्रयोग
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड टेक्स्ट फ़ॉर्मेटिंग
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड पैराग्राफ फ़ॉर्मेटिंग
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड बुलेट एवं नंबरिंग
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड टेबल का प्रयोग
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड ग्राफ़िक्स प्रयोग
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड हैडर एवं फुटर
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड पेज सेटअप
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड स्पेलिंग एवं ग्रामर
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड मेल मर्ज का प्रयोग
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में कार्य करना
Tags - What is Input Device in Computer? What is the use of Input Device? Explain various type of Input Device. How to use Keyboard, Mouse,Joy Stick,Light pen, Track Ball, Scanner, Graphic Tablet, Microphone, Magnetic Ink Card Reader(MICR), Optical Character Reader(OCR), Bar Code Reader, Optical Mark Reader(OMR),
कंप्यूटर के इनपुट डिवाइस, इनपुट डिवाइस के प्रकार, कंप्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस, इनपुट डिवाइस क्या है? इनपुट डिवाइस क्या है? इसके कार्य और उपयोग, कंप्यूटर इनपुट डिवाइस के प्रकार, परिभाषा एवं उदाहरण, इनपुट डिवाइस कितने प्रकार के होते हैं? इनपुट डिवाइस के क्या उपयोग है?
|| Theory || Practicals || Video Tutorials || Online Test Seris ||