DBMS क्विज आंसर
1- Microsoft Access हैं।
Answer – RDBMS
2- MS Access में, स्थित database को खोलने के लिये-
Answer – Ctrl + O
3- सर्वाधिक प्रयोग किये जाने वाले कमांडस् व टूल की quick access के लिये क्या प्रयोग हो सकता हैं।
Answer – Tool bar
4- DBA से तात्पर्य हैं।
Answer – Database administrator
5- DBMS का मूल उद्देश्य क्या हैं।
Answer – All of the above
6- डेटाबेस डिजाइन का प्रथम चरण हैं।
Answer – Gathering and analyzing the require – ments
7- E-R मॉडल —————– हैं।
Answer – Conceptual model
8- MS Access ————— का भाग हैं।
Answer – MS Office
9- ER model में आयत (Rectangle) दर्शाता हैं।
Answer – Entity set
10- DML से तात्पर्य हैं।
Answer – Data manipulation language
11- टेबल में डाटा स्टोर होता हैं।
Answer – Tabular
12- डाटाबेस एप्लीकेशन का प्रयोग होता हैं।
Answer – All of the above
13- Macro होता हैं।
Answer – Group of action
14- किस प्रकार की फील्ड में स्वत: ही वृद्धि होती हैं।
Answer – ऑटो नम्बर (Auto Number)
15- कौन सा डेटा टाइप पैसों को स्टोर करने के लिये प्रयोग करना अच्छा हैं।
Answer – नम्बर (Number)
16- Yes/No Field का Size हमेशा होता हैं।
Answer – 1 Bit
17- निम्न में से कौन एक्सेस में टेबल को प्रदर्शित करने का व्यू नहीं हैं।
Answer – None Of the above
18- डेटाशीट में, प्रत्येक रॉ क्या दर्शाती हैं।
Answer – रिकॉर्ड Recor
19- MS Access में निम्न में से कौन-सा डेटा टाइप तार्किक Logical) वैल्यू स्टोर करता हैं।
Answer – Yes/No
20- MS Access में, OLE ऑब्जेक्ट डेटा टाइप स्टोर करता हैं।
Answer – All of the above
21- रिकार्ड होता है
Answer – रो
22- डेटाबेस के ओवरऑल डिजाइन को कहते है
Answer – डेटाबेस स्ट्क्चर
23- एक टेबिल के एक कॉलम को कहते है
Answer – Data
24- Text डेटा टाइप मे अधिकतम कितने करैक्टर का डाटा स्टोर कर सकते है
Answer – 255
25- Filter में ऑप्शन होते है
Answer – उपरोक्त सभी
26- एक्सेस में डेटाबेस कब सेव होता हैं।
Answer – At the beginning of the database
27- Access डेटाबेस का फाइल एक्सटेन्शन हैं।
Answer – Mdb
28- MS-ACCESS में टेबल कितने प्रकार से बनाई जा सकती है
Answer – 3
29- किसी फील्ड मे से किसी रिकॉर्ड को ढूढने के लिए किस ऑप्शन का प्रयोग किया जाता है
Answer – Find
30- MS Acces मे कितने प्रकार के डाटा टाइप होते है
Answer – 10
31- MEMO का प्रयोग क्यों किया जाता है
Answer – Long description
के लिए
32- Table में किसी फील्ड का नाम अधिकतम कितने Character का हो सकता है
Answer – 64
33- RDBMS का मतलब हैं।
Answer – दोनों
34- आवाज,चित्र, वर्ड, एक्सेल आदि के आब्जेक्ट डालने या आव्जेक्ट लिंक करने के लिए निम्न मे से कौन सा डेटा टाइप प्रयोग किया जाता है
Answer – OLE
35- MS Access में समय को स्टोर करने के लिए कौन-सा सही डेटा टाइप हैं।
Answer – Date/Time
36- MS Access में “Lookup Wizard” का कार्य करते हैं।
Answer – To select value from another table
37- MS Access में पिक्चर स्टोर करने के लिए कौन-सा डेटा टाइप प्रयोग होता हैं।
Answer – ओएलई ऑब्जेक्ट OLE Object)
38- एम एस एक्सेस में कितने प्रकार के फॉर्म्स होते है
Answer – 4
39- निम्न में से कौन टूलबार पर बटन हैं।
Answer – Both &
40- एक रिपोर्ट मे केप्शन कहा show होता है
Answer – Report
window title bar में
41- कर्मचारी और एक कम्पनी उदारहण हैं।
Answer – Relation
42- हम डेटाबेस को कितने चरणों में डिजाईन करते हैं।
Answer – 4
43- टेबल में से सभी सोर्टस (sorts) हटाने के लिये किस पर क्लिक करते हैं।
Answer – Clear All Sorts
44- Check box का प्रयोग किया जाता है
Answer – multiple selection के लिए
45- इन्फॉरमेशन की इकाई हैं।
Answer – फील्ड, रिकॉर्ड
Field, Recor
46- RDBMS में एट्रीब्यूट स्टोर होते हैं।
Answer – In data column
47- Referential integrity लागू हो सकती हैं जब दोनों —————- एक ही माइक्रोसॉफ्ट एक्सिस डाटाबेस से सम्बन्धित होती हैं।
Answer – टेबिल्स (Tables)
48- Relationship संभव होती है
Answer – एक से अधिक table के बीच मे
49- एन्टिटी एक ————- हैं।
Answer – Object
50- एम एस एक्सेस में कितने प्रकार के फॉर्म्स होते है
Answer – 4
DBMS/ MS ACCESS QUIZ
डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम / एम एस एक्सेस प्रैक्टिकल
डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम / एम एस एक्सेस प्रैक्टिकल के अंतर्गत एम एस एक्सेस के प्रैक्टिकल माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस में टेबल, फॉर्म, क्वेरी, रिपोर्ट, डेटाबेस में डाटा को इम्पोर्ट / एक्सपोर्ट करना आदि के प्रेक्टिकल उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (DBMS/MS-Access) ऑनलाइन टेस्ट सीरीज आपकी सुविधा के लिए पूरी तरह से मुफ्त है। कोपा-गाइड सभी कंप्यूटर विषयों कंप्यूटर फंडामेंटल, ऑपरेटिंग सिस्टम, एमएस-ऑफिस, डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम, इंटरनेट और एचटीएमएल, जावा स्क्रिप्ट, प्रोग्रामिंग विथ वीबीए, अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर, टैली, इंटरनेट और ई कॉमर्स के ऑनलाइन टेस्ट सीरीज उपलब्ध कराता है।
डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम / माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस के वीडियो ट्युटोरियल्स की सहायता से आप डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम / माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस को हिंदी भाषा में आसानी से समझ सकते हैं. यह हिंदी वीडियो ट्युटोरियल्स सभी के लिए नि:शुल्क हैं. Free Online Test Series MCQs DBMS
Database Management System / MS Access in Hindi. Now take Basic to Advance DBMS-MS
Access Free Online Test / MCQs in Hindi and Test your preparation for online
computer exam. In this test series we provide sufficient computer MCQs for
DBMS Database Management System / MS Access in Hindi. Dbms Fundamentals Test | Online Dbms Fundamentals Free
Online Dbms Practice And
Preparation Tests Ms Access Practice
Test | Ms Access Online Exam Test| Free Online Ms Access Practice And
Preparation Tests Microsoft Access Quiz Ms-Access Online Test. Dbms Free Online Mock Test Series Online
Database Test - Online Tests for Interview, Competitive Exams. Dbms
Quiz Basic Computer Online Test
Series is very helpful for computer learners, students of various computer
course like CCA, DCA, BCA, PGDCA, ITI-COPA and
aspirants of competitive examinations. These Online Tests are free for all
candidates and available in Hindi Language to better understanding for the
computer subjects. COPA-Guide
provides Free Online Test Series in Hindi for Computer
Fundamental, Operating
System, MS-Office, Database
Management System, Internet
& HTML, Java
Script, VBA, Accounting
Software, Tally, Internet
and E commerce. || Theory ||
Practicals
|| Video Tutorials
|| Online Test Series ||
डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम / एम एस एक्सेस हिंदी नोट्स
डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम / एम एस एक्सेस वीडियो ट्यूटोरियल्स