ITI COPA Latest Syllabus 2024 Revised in March 2023 NSQF Level 3.5 Download PDF
आईटीआई - कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (ITI-COPA) पाठ्यक्रम सैद्धांतिक ज्ञान (Trade Theory) एवं व्यवहारिक कौशल (Trade Practical) के साथ ही रोजगार कौशल (Employability Skills) प्रदान करता है । प्रशिक्षण कार्यक्रम पास करने के बाद प्रशिक्षु को NCVT/SCVT द्वारा नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NTC) / स्टेट ट्रेड सर्टिफिकेट (STC) दिया जाता है।
आईटीआई - कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (ITI-COPA) पाठ्यक्रम आपको कंप्यूटर फंडामेंटल, बेसिक हार्डवेयर, पीसी और अन्य संबंधित उपकरणों के रखरखाव, एमएस ऑफिस, प्रेजेंटेशन और ग्राफिक पैकेज, डेटाबेस मैनेजमेंट MY-SQL,नेटवर्किंग कान्सेप्ट, इंटरनेट ब्राउजिंग और ई-मेल, वेब डिजाईन HTML / CSS / JavaScript, क्लाउड कम्प्यूटिंग, ई कॉमर्स, साइबर सिक्युरिटी, प्रोग्रामिंग इन जावा / पाइथान लैंग्वेज आदि में कौशल विकास हेतु उपयोगी है।
आईटीआई - कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (ITI-COPA) पाठ्यक्रम के अंतर्गत निम्न टॉपिक्स का सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक कौशल प्रदाय किया जाता है। जुलाई 2022 में आईटीआई कोपा हेतु नया NSQF Level 3 आधारित सिलेबस को पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया गया है जो कि निम्नानुसार है।
ITI COPA Latest Syllabus 2024 Revised in March 2023 NSQF Level 3.5 Download PDF
ITI COPA Revised Syllabus July 2022