Pages

COPA

BASIC DOS COMMANDS

How to use Basic DOS Commands

What is Disk Operating System? DOS Hindi Notes

 डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम (डॉस) कमांड्स | Disk Operating System (DOS) Commands


आईटीआई कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA) कोर्स के अंतर्गत ट्रेड प्रैक्टिकल में आप ऑपरेटिंग सिस्टम, विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम, विंडोज एक्सेसरीज प्रोग्राम्स आदि की जानकारी प्राप्त करेंगे.  इन  प्रैक्टिकल के द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट कोर्स के साथ साथ बेसिक कंप्यूटर कोर्स, सी सी ए, डी सी ए, पी जी डी सी ए, बी सी ए आदि के प्रैक्टिकल की तैयारी भी कर सकते हैं.  



DOS Commands | DIR

DIR कमांड एक इन्टर्नल डॉस कमांड है। यह कमांड किसी डायरेक्टरी के अंदर फ़ाइलों और सबडायरेक्टरी की एक सूची प्रदर्शित करतती है। निम्नानुसार कमांड टाइप करें और एंटर करें
Type the Command as follows and press Enter Key:

C:\>DIR

स्क्रीन पर यह इस प्रकार दिखाई देगी

DIR Command displays:
  ⇨   Disk's volume label - given by the user.
  ⇨   Serial number - generated by the system.
  ⇨   Directory or filename with the file name extension.
  ⇨   File size in bytes.
  ⇨   Date and time the file was last modified.
  ⇨   Total number of files listed.
  ⇨   Cumulative size of the files listed.
  ⇨   Free space in bytes remaining on the disk.

DOS Commands | DIR/P

□ फाइल एवं डायरेक्टरी की संख्या अधिक होने पर स्क्रीन को पेजवाइज़ देखने के लिए /p स्विच का उपयोग किया जाता है।
Use the /P switch as follows:

C:\>DIR /P

You will be prompted to press any key to proceed to the next screen(s).

DOS Commands | DIR/W

□ स्क्रीन को विड्थवाइज़ देखने के लिए /w स्विच का उपयोग किया जाता है, इस से केवल फाइल एवं डायरेक्टरी के नाम दिखाई देंगे। अन्य सूचनाएं जैसे फाइल साइज़, डेट एवं टाइम नहीं दिखाई देंगी।
Use the /W switch as follows :

C:\>DIR /W


DOS Commands | DIR with Drive and Path | DIR के साथ ड्राइव / पाथ का प्रयोग

किसी निश्चित ड्राइव अथवा डायरेक्टरी की लिस्ट देखने के लिए उसका नाम कमांड के साथ निम्नानुसार दिया जा सकता है।

C:\>DIR D:

यह कमांड ड्राइव D: की लिस्ट प्रदर्शित करेगा।
(You can also use DIR D:/P or DIR D:/W)

C:\>DIR C:\Users


यह कमांड ड्राइव C: के अंदर users डायरेक्टरी की लिस्ट प्रदर्शित करेगा।

DIR के साथ वाइल्ड कार्ड का प्रयोग | DIR with wildcard * and ?

DIR कमांड के साथ वाइल्ड कार्ड (? and *) का प्रयोग करके किन्ही निश्चित नाम अथवा ग्रुप की फाइल अथवा डायरेक्टरी की लिस्ट प्रदर्शित की जा सकती है।
वाइल्डकार्ड * का प्रयोग एक या अधिक कैरेक्टर के लिए एवं ? का प्रयोग एक कैरेक्टर के लिए किया जाता है।

C:\>DIR *.TXT


यह कमांड उन सभी फाइल जिनका एक्स्टेन्शन TXT होगा, उनकी लिस्ट प्रदर्शित करेगा।

C:\>DIR S*.*


यह कमांड उन सभी फाइल जिनका नाम S से एवं 3 कैरेक्टर का होगा लेकिन उनका एक्स्टेन्शन कुछ भी हो सकता है, उनकी लिस्ट प्रदर्शित करेगा।

C:\>DIR S??.*


DOS Commands | COPY Command

यह एक इंटरनल कमांड है. COPY कमांड एक या अधिक फ़ाइलों की डुप्लिकेट कॉपी बनाता है। डायरेक्टरी में फाइल की कॉपी करते समय एक नया नाम देना होगा।
किसी अन्य ड्राइव/डायरेक्टरी में कॉपी करते समय वही नाम दिया जा सकता है।
कॉपी कमांड का उपयोग करते समय आप उस फ़ाइल का स्थान और फ़ाइल नाम टाइप करते हैं जिसे (Source) आप कॉपी करना चाहते हैं, उसके बाद उस फ़ाइल का स्थान और फ़ाइल नाम टाइप करते हैं जहां पर आप (Destination) कॉपी करना चाहते हैं।

C:\> COPY Source Destination

- To copy the contents of OLDFILE.DAT to NEWFILE.DAT

C:\>COPY OLDFILE NEWFILE


DOS Commands | REN Command for Renaming a File | फाइल का नाम बदलना

यह भी एक इन्टर्नल कमांड है, जिसके द्वारा किसी डायरेक्टरी के अंदर फाइल का नाम परिवर्तित (Rename) किया जा सकता है।

C:\>REN NEW.DAT TRY.DAT


DOS Commands | DEL or ERASE Command for Deleting a File | फाइल को डिलीट करना

DEL कमांड के द्वारा किसी फाइल को डिलीट किया जा सकता है। इसके लिए निम्नानुसार सिंटेक्स का प्रयोग किया जाता है।

C:\>DEL TRY.TXT


DOS Commands | Create file with COPY CON | COPY CON कमांड द्वारा फाइल बनाना

COPY CON कमांड का प्रयोग निम्नानुसार फाइल बनाने के लिए किया जाता है।

C:\>COPY CON TEXT.DAT


फाइल मे टायपिंग के बाद CTRL-Z अथवा F6 का प्रयोग करके फाइल को क्लोज़ अवश्य करें। इस प्रकार आप TEXT.DAT फाइल बना सकते हैं।

DOS Commands | TYPE Command

फाइल के कंटेन्ट को स्क्रीन पर देखने के लिए TYPE कमांड सिंटेक्स का निम्नानुसार प्रयोग किया जाता है।

C:\>TYPE TEXT.DAT

DOS Commands | DATE Command

कम्प्यूटर सिस्टम पर डेट को देखने अथवा चेंज करने के लिए DATE कमांड सिंटेक्स का निम्नानुसार प्रयोग किया जाता है।

C:\>DATE

DOS will display:

Current date is Sat 01-09-1993
Enter new date (mm-dd-yy):_

DOS Commands | The TIME Command

कम्प्यूटर सिस्टम पर टाइम को देखने अथवा चेंज करने के लिए TIME कमांड सिंटेक्स का निम्नानुसार प्रयोग किया जाता है।

C:\>TIME

DOS will display:

Current time is 1:23:31p
Enter new time :_

DOS Commands | VOL Command

VOL कमांड का प्रयोग डिस्क लेवल के वॉल्यूम को देखने के लिए किया जाता है।

C:\>VOL

This displays the volume and serial number of the disk in the current drive.

C:\>VOL D:

This displays the volume and serial number of the disk in drive D.

DOS Commands | VER Command

VER कमांड का प्रयोग डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम के वर्ज़न को देखने के लिए किया जाता है।

C:\>VER

For the above command, MS-DOS will display the following message: MS-DOS Version 6.0

DOS Commands | CLS Command

CLS कमांड का प्रयोग कम्प्यूटर स्क्रीन को क्लीयर करने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग करने पर स्क्रीन पर कोई भी डाटा दिखाई नहीं देगा।

C:\>CLS

This will clear the screen and place the prompt in the top left hand corner of the screen.

DOS Commands | PROMPT Command

PROMPT कमांड का प्रयोग डॉस प्रॉम्प्ट को बदलने के लिए किया जाता है।

C:\>PROMPT

This will change the prompt to
C>
PROMPT को बदलने के लिए निम्नानुसार सिंटेक्स का प्रयोग कर सकते हैं।

C:\>PROMPT MYPROMPT

This will change the prompt to MYPROMPT> - डिफ़ॉल्ट प्रॉम्प्ट को वापिस लाने के लिए निम्नानुसार सिंटेक्स का प्रयोग कर सकते हैं।

C>PROMPT $P$G












Computer Hindi Notes | Learn Computer in Hindi


HTML Hindi Notes for ITI-COPA, CCC, DCA, PGDCA





Online MCQ Test Series in Hindi







Tags - What is MS DOS? How to use Microsoft Disk Operating System? How to Open DOS in Windows? Different DOS Commands? Internal and External DOS Commands. Using DOS Commands for File Management. Different DOS Commands. Basic DOS Commands. How to use DOS? DOS Commands - Internal DOS Commands. External DOS Commands. How to use DOS in Windows. Computer Hindi Notes PDF. ITI COPA Computer Notes in Hindi Books PDF Download. ITI COPA Practical Notes. Trade Practical ITI COPA NCVT NSQF Syllabus. ITI COPA Practical Work : Operating System Basics. Using Windows Operating System. Windows Accessories Programs.DOS Commands Practicals. How to use DOS Commands. ITI-COPA Computer Operator and Programming Assistant Trade Practicals, COPA Practical Notes PDF Hindi Notes. ITI COPA Trade Practicals. ITI COPA Practical Guidance. COPA Trade Practical Annual System NSQF 4 CTS. ITI COPA Practical Book Practical Papers. How to make practical file for ITI COPA. COPA Study Material, ITI COPA Notes, ITI COPA Trade Theory Notes in Hindi. ITI COPA Trade Practicals in Hindi and English. ITI COPA Practical Exam Paper. ITI COPA NCVT PRACTICAL EXAM PAPER ITI COPA Practical Question Paper.  Preparation of practical examination ITI COPA.
डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है? डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम (DOS) के क्या उपयोग है? कम्प्युटर में डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम (DOS) को कैसे प्रयोग करें? डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम (DOS) में फाईल बनाना, सेव करना, फाइल देखने हेतु कमांड्स. डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम (DOS) की कमांड्स को प्रयोग कैसे करें? डॉस (DOS) क्या है ? DOS full form. What is Dos in Hindi. एमएस डॉस का उपयोग कैसे करें? Internal & External DOS Commands in Hindi. MS DOS commands in Hindi. Computer Hindi Notes PDF Books Downloads. डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम इन हिंदी. विंडोज में DOS का प्रयोग कैसे करें? बेसिक डॉस कमांड्स हिंदी नोट्स.



 

||    Theory    ||    Practicals    ||    Video Tutorials    ||    Online Test Series   ||