Previous
Next
Pages
ITI-COPA
Computer-Notes
Practicals
Online-Test
Video-Tutorials
Online Class
COPA
!->
Recent Updates...
➥ Video Tutorial Windows 11 Desktop
➥ Video Tutorial Computer Software
➥ Safe Working Practice
➥ Power BI Practice Test
➥ Online Class Session 2024-25
➥ ITI Training Officer Recruitment 2024
➥ ITI TO COPA Old Papers PDF
➥ Cloud Computing MCQ
➥ Employability Skills Questions
➥ Practice Mock Test
➥ MySQL Quiz
➥ Python Programming MCQ
Computer Fundamentals Test - 08
COPA Quiz
कंप्यूटर फंडामेंटल्स टेस्ट 08
Question 281
की बोर्ड मे फंक्शन कीज (KEYS) की संख्या कितनी होती है
13
14
15
12
Question 282
निम्नलिखित में कौन सी युक्ति output श्रेणी की नहीं हैं
monitor
speaker
headphone
scanner
Question 283
"भारत में निर्मित प्रथम कम्प्यूटर का नाम क्या हैं ? "
आर्यभट्ट
बुद्ध
अशोक
सिद्धार्थ
Question 284
हार्डडिस्क एवं डिसकेट (Diskette) है
डायरेक्ट ऐक्सेस स्टोरेज डिवाइसेज
सीक्वेशियल ऐक्सेस स्टोरेज डिवाईसेज
माइक्रो कम्प्यूटर्स के साथ बहुत कम प्रयोग की जाती है
उपरोक्त सभी
Question 285
आधिक मंहगे होते है
सुपर कम्प्यूटर
मेनफ्रेम कम्प्यूटर
मिनी कम्प्यूटर
डिजीटल कम्प्यूटर
Question 286
कीबोर्ड, माउस, मॉनीटर और सिस्टम यूनिट को ... ... ... भी कहते हैं।
सॉलिड वेयर (Solid ware.)
सॉफ़्टवेयर (Software.)
हार्डवेयर (Hardware.)
फ़र्म वेयर (Firmware.)
Question 287
"निम्नलिखित में से किस समूह में केवल इनपुट डिवाइस है ? "
माउस, की -बोर्ड , मॉनिटर
माउस, की -बोर्ड, प्रिंटर
माउस, की -बोर्ड, प्लॉटर
माउस, की -बोर्ड, स्कैनर
Question 288
भारत में पहला कंप्यूटर कहा लगाया गया था ?
दिल्ली
मुंबई
कोलकाता
जयपुर
Question 289
हैक्साडेसिमल में नम्बर होते है
0-7
0-9
0-9,A-F
1-9,A-F
Question 290
आस्की में एस का पूर्ण रूप क्या है?
Standard
Static
Special
Simple
Question 291
कैप्स लॉक जैसे किसी फ़ीचर को शुरू या बंद करने वाले बटन को कहते हैं-
फंक्शन की (Function keys.)
कॉम्बिनेशन की (Combination Keys)
टॉगल की (Toggle Keys)
स्पेशल परपज की (Special purpose keys.)
Question 292
निम्नलिखित में से किसे डिवाइज को प्वाइंटिंग डिवाइज के नाम से भी जाना जाता है-
प्रिन्टर
स्कैनर
माउस
पेन ड्राइव
Question 293
"भाषा जिसे कम्प्यूटर बिना ट्रांसलेशन प्रोग्राम के समझाता हैं कहलाती हैं - "
मशीनी भाषा
गुप्त प्रच्छल भाषा
अमरीकन भाषा
इनमें से कोई नहीं
Question 294
इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज हैं।
प्राइमरी
सेंकेंडरी
आक्जिलरी
वर्चुअल
Question 295
कैश मेमोरी क्या है
प्रत्यक्ष मेमोरी
सैकण्डरी मेमोरी
सीपीयू एवं मुख्य मेमोरी के बीच स्थित तीव्र मेमोरी
सीपीयू एवं मुख्य मेमोरी के बीच स्थित धीमी मेमोरी
Question 296
निम्नलिखित में से कौन सा हार्डवेयर का उदाहरण नहीं है।
माउस
प्रिटर
मानीटर
ऑपरेटिंग सिस्टम
Question 297
मदरबोर्ड क्या हैं।
कम्प्यूटर के ऑन करने पर एक्सेस किया जाने वाला पहला चिप
सक्रिट बोर्डबजिसमें परीफेरल डिवाइसेसे होती हैं।
वही जो सीपीयु चीप हैं।
मीमी
Question 298
इनपुट उपकरण है
MONITOR
SPEAKER
लाइटपेन
प्रिंटर
Question 299
कौन सी मैमोरी सी.पी.यू का भाग नहीं है?
रेम
रोम
कैशमैमोरी
सहायक
Question 300
निम्नलिखित में से कौनसा हार्डवेयर का एक उदाहरण है।
एक्सेल
प्रिंटर ड्राइवर
ऑपरेटिंग सिस्टम
कंट्रोल यूनिट
Question 301
मदरबोर्ड पर एक बड़ी वर्गकार चिप जिस पर हीट सिंक तथा FAN लगा होता है-
RAM
मिक्रोप्रोसेसर चिप
को-प्रोसेसर
उपरोक्त सभी
Question 302
इनमे से कौन सी मेमोरी सबसे तेज है-
Cd-rom
फ्लॉपी
कैश मेमोरी
हार्ड डिस्क
Question 303
"कौन-सी डिवाइस आपके कम्प्यूटर को दूसरे कम्प्यूटर से टेलीफोन पर बात करने और इन्टरनेट एक्सेस करने देता है ? "
RAM
CD-ROM ड्रावर
मॉडेम
हार्ड ड्राइव
Question 304
निम्नलिखित में से कौन-सी एक आउटपुट डिवाइस नहीं है ?
स्कैनर
प्रिंटर
फ्लैट स्क्रीन
टच स्क्रीन
Question 305
मल्टीमीडिया में CD-ROM की निम्नलिखित रेंज (range) का इस्तेमाल किया जाता है ?
15-500 मेगाबाईट (MB)
200-600 मेगाबाईट (MB)
250-700 मेगाबाईट (MB)
300-800 मेगाबाईट (MB)
Question 306
इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप आई. सी.पर किसकी परत होती है
निकिल
कॉपर
सिलिकॉन
आयरन
Question 307
इम्पेक्ट प्रिंटर मे प्रिंटिंग के लिए किसका प्रयोग होता है ?
स्याही का
रंग का
स्याही लगे रिबन का
नोजल का
Question 308
इस तरह के सॉफ़्टवेयर की संरचना आपके काम को अधिक सुविधाजनक बनने के लिए की गई है, जिसका उपयोग व्यवसायों में विस्तृत रूप से किया जाता है
सिस्टम सॉफ़्टवेयर (System Software)
कम्यूनिकेशनसॉफ़्टवेयर (Communications Software)
यूटिलिटी सॉफ़्टवेयर (Utility Software)
बेसिक एप्लीकेशन सॉफ़्टवेयर(Basic Applications Software)
Question 309
"उन हार्डवेयर डिवाइसों को क्या कहते है जो मुख्य कम्प्यूटर सिस्टम का भाग नहीं है और प्रायः सिस्टम में बाद में जोड़े जाते है ? "
एक्जीक्यूट
पेरिफेरल
हाइलाइट
क्लिप आर्ट
Question 310
एक कम्प्यूटर में निम्न में से क्या होता है
Software and Program
Hardware and Software
Mouse and Keyboard
Circuit diagram
Question 311
एक बाइट से कितने मूल्य निरूपित किए जा सकते है ।
8
16
64
512
Question 312
एक माइक्रोसेकण्ड से तात्पर्य है
10-3 सैकण्ड
10-6सैकण्ड
10 -9सैकण्ड
10-12 सैकण्ड
Question 313
एक वाइट में कुल विटस होती है
5
7
8
9
Question 314
एकीक्रत परिपथ﴾आइ.सी﴿के अविष्कार से किस पीढी का जन्म हुआ
प्रथम पीढी
ट्ठितीय पीढी
त्रतिय पीढी
चतुर्थ पीढी
Question 315
एनिएक का आविष्कार किसने किया था ?
1950
1947
1945
1946
Question 316
एम आई सी आर का मुख्यत उपयोग कहां होता है
बैंक में
रेलवे में
परीक्षा की कापी चेक करने मे
उपरोक्त सभी
Question 317
एस0 क्यू0 एल0 मे CHAR डाटा टाइप की अधितम संग्रहण क्षमता कितने बींतंबजमत की होती है
128
255
256
127
Question 318
ऐप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का प्रयोग होता है
Developing a program
Running a program
Accomplishing a specific task
Debufing a program
Question 319
ऐसे अनेक प्रोग्राम के समूह जो एक निश्चित कार्य करते है, कहलाते है |
एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
सिस्टम सॉफ्टवेयर
सामान्य उद्देश्य के सॉफ्टवेयर
Question 320
ऐसे प्रोग्राम जो कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर जिसके विभिन्न भागों का रख-रखाव और उनकी मरम्मत करते हैं, कहलाते है |
एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
सिस्टम सॉफ्टवेयर
सामान्य उद्देश्य के सॉफ्टवेयर
Name:
E-mail:
Comment:
नई पोस्ट
पुरानी पोस्ट
मुख्यपृष्ठ
Subscribe COPA-Guide!
Get Daily Updates
Subscribe