Previous
Next
Pages
ITI-COPA
Computer-Notes
Practicals
Online-Test
Video-Tutorials
Online Class
COPA
!->
Recent Updates...
➥ Video Tutorial Windows 11 Desktop
➥ Video Tutorial Computer Software
➥ Safe Working Practice
➥ Power BI Practice Test
➥ Online Class Session 2024-25
➥ ITI Training Officer Recruitment 2024
➥ ITI TO COPA Old Papers PDF
➥ Cloud Computing MCQ
➥ Employability Skills Questions
➥ Practice Mock Test
➥ MySQL Quiz
➥ Python Programming MCQ
Computer Fundamentals Test - 03
COPA Quiz
कंप्यूटर फंडामेंटल्स टेस्ट 03
Question 81
मेमोरी शब्द किससे संबंधित है
लॉजिकल से
स्टोरेज से
कंट्रोल से
इनपुट से
Question 82
कम्प्यूटर मे AC करंट को DC करंट मे बदलने का कार्य करता है ?
UPS
एन्वर्टर
पावर सप्लाई (SMPS)
उपरोक्त सभी
Question 83
मैमोरी की भण्डारण क्षमता की इकाई हे
बाइट
किलोबाइट
मेगाबाइट
उपरोक्त सभी
Question 84
कम्प्यूटर की डिस्क ड्राइव क्या करती है
डिस्क को घुमाती है
डिस्क को रीड करती है
डिस्क से मेमोरी में प्रोग्राम लोड करती है
उपरोक्त में से कोई नहीं
Question 85
वायरलैस नेटवर्क के प्रकार है
ग्लोवल एरिया नेटवर्क
स्पेस नेटवर्क
वायरलैस वेन
सभी
Question 86
कम्प्यूटर की तीसरी पीढी का काल है
1971-1982
1982-1994
1959-1964
1965-1971
Question 87
वायरस होता हैा
Software
Hardware
Both (a) and (b)
None of the above
Question 88
कम्प्यूटर डाटा स्टोर और गणनाए करने के लिए .......नंबर सिस्टम का प्रयोग करते हैं।
दशमलव
हेक्साडेसिमल
ओक्टल
बाइनरी
Question 89
सबसे ज्यादा प्रयोग मे आने वाली पाइंटिंग इनपुट डिवाइस कौन सी है
टचपैड
टच स्क्रीन
माउस
स्कैनर
Question 90
BCC मे B का रुप है
BLIND
BLACK
BANK
कौई नही
Question 91
सबसे पहला माइक्रो कंप्यूटर कौन -सा था ?
अल्टेयर-8800
EDSAC
ESVAG
ENIAC
Question 92
BCD का पूर्ण रूप किया है
Binary Coded Decimal
Binary Coded Digit
Bit Coded Decimal
Bit Coded Digit
Question 93
सामान्यत- एक अक्षर होता है
एक बाइट का
एक बिट का
एक निब्बल का
एक किलो बाइट का
Question 94
1 MB में कितने किलो बाईट होते है
1000
1024
1020
2000
Question 95
सी.डी. से आप ..........सकते है
पढ
लिख
पढ और लिख
या तो पढ या तो लिख
Question 96
FORTRAN का पूरा नाम है
FORMULA TRANSLATION
forensic TRANSLATION
formula transction
कोई भी नहीं
Question 97
सी.डी.रोम एक ------ इकाई है।
चुम्बकीय संग्रहण
समांन्तर संग्रहण
विद्युत यांत्रिक संग्रहण
उपरोक्त सभी
Question 98
कम्प्यूटर में सिस्टम सॉफ्टवेयर का सबसे महत्वपूर्ण भाग कौनसा होता हैं ?
कम्पाइलर
इंटरप्रेटर
ऑपरेटिंग सिस्टम
पैकेज
Question 99
सी.पी.यू फेन कनेक्टर मे पिन होती है
4
5
6
कोई नही
Question 100
कम्प्यूटर की भौतिक बनावट ( छू कर महसूस करने योग्य भाग ) कहलाते हैं ?
हार्डवेयर
सॉफ्टवेयर
की-बोर्ड
मेमोरी
Question 101
सैटिंग्स को सेव करके रखने के लिए काम आती हैा
पावरर सप्लाई
कैपेसिटर
लीथियम बैटरी
उपरोक्त में से कोई नहीं
Question 102
आठ बिट्स मिलकर एक …………………… होता है ।
KiloByte
MegaByte
Byte
उपरोत सभी
Question 103
स्केनर है एक................
Hardware
Software
Program
Output Hardware
Question 104
न्यूमेरिक कीपैड में कितनी keys होती है?
15
17
18
20
Question 105
स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है
बिट
बग
घन मीटर
बाइट
Question 106
आस्की में कैरेक्टर निर्मित किए जा सकते हे।
1024
256
512
128
Question 107
एक ऐसी डिवाइस है, जो न केवल सर्ज प्रोटेक्शन देती है, बल्कि बिजली जाने पर आपके कम्प्यूटर को बैटरी पॉवर भी देती है ।
सर्च स्ट्रिप
USB
UPS
बैटरी स्ट्रिप
Question 108
BIOS का विस्तार रूप है
board input output system
broad input output serial
broad input output stream
basic input output system
Question 109
लेज़र प्रिंटर हैं
केरेक्टर printer
line printer
page printer
none
Question 110
SMPS से में दी जाने वाली पावर सप्लाई में कितने पिन कनेक्टर को काम में लेते है।
10
4
12
6
Question 111
VLSI सर्किट का इस्तेमाल कौन से जनरेशन के कम्प्यूटरों में होता है
5th generation
4th generation
3th generation
2th generation
Question 112
एक कम्प्यूटर बना होता है।
इनपुट अपकरणों से
आउटपुट उपकरणों से
सी पी यू
उपरोक्त सभी
Question 113
एक बाइट में कुल------------- बिट्स होती हैं
6
7
8
9
Question 114
ओ एम आर एक डिवाइस है।
इनपुट
आउटपुट
दोनों
कोई नहीं
Question 115
कम्प्यूटर मे एसी करंट को डीसी करंट में बदलने के का कार्य करता है।
इनवर्टर
यू पी एस
एस एम पी एस
उपरोक्त मे से काई नही
Question 116
कीबोर्ड के जिन बटनों पर तीर का निशान बना होता है उसे कहते हैं-
फंक्शन की (Function keys.)
नेवीगेशन की (Navigation keys.)
टाइपराइटर की (Typewriters keys.)
स्पेशल पर्पस की (Special purpose keys)
Question 117
जब कम्प्यूटर बंद अवस्था में होता है। तो हम उसे चलाने के लिए कम्प्यूटर का स्विच आॅन करते है और कम्प्यूटर बूट होता है।इस प्रक्रिया को बूटिंग कहा जाता है।
कोल्ड
हाॅट
वौथ
उपरोक्त में से कोई नहीं
Question 118
डिजिटल कैमरा में प्रयोग होता है ?
एल. ई. टी.
फोटो डायोड
प्रकाशीय फिल्म
प्रकाशीय पेन
Question 119
GB निम्न में से सम्बन्धित है-
कम्प्यूटर की गति से
मॉनीटर के आकार से
कम्यूप्टर भार से
मेमोरी दक्षता से
Question 120
कम्प्यूटर के आई.सी. चिप्स किस धातु के बनाए जाते हैं ?
क्रोमियम की
सोने की
प्लैटिनम की
सिलिकॉन की
Name:
E-mail:
Comment: